16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां को राशन सामग्री नहीं देने पर कर दी डीलर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Dausa News : मां को राशन सामग्री नहीं देने से गुस्साए पुत्र ने दोस्त के साथ मिलकर राशन डीलर की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Dec 23, 2024

dausa crime

बसवा (दौसा)। मां को राशन सामग्री नहीं देने से गुस्साए पुत्र ने दोस्त के साथ मिलकर राशन डीलर की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पूर्व कोलाना गांव की तलाई के अंदर राशन डीलर छगनलाल मीणा के शव के मामले में पुलिस ने सोमवार को यह खुलासा किया।

थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया 21 दिसंबर सुबह अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे के पास कोलाना गांव की तलाई के अंदर राशन डीलर छगनलाल मीणा (50) का शव बरामद किया था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर सामने आया कि दो लोग छगनलाल को रात करीब 8 बजे बाइक पर बैठा कर ले जा रहे थे। इस पर पुलिस ने आरोपी रोहिताश मीना निवासी कोलाना व सरजीत मीणा निवासी मोती नगर बांदीकुई को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ मिलकर की थी कांस्टेबल जीजा की हत्या, अब भुगतेगी आजीवन कारावास

इस वजह कर दी हत्या

पूछताछ में सामने आया कि रोहिताश की मां करीब 10 दिन पहले राशन डीलर की दुकान पर केवाईसी करवाने व राशन लेने के लिए गई थी। डीलर ने केवाईसी करने से मना कर दिया और राशन सामग्री भी नहीं दी। इससे नाराज रोहिताश ने अपनी मां के अपमान का बदला लेने के लिए दोस्त के साथ मिलकर डीलर से मारपीट कर डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। बाद में उसका शव तलाई में फेंक दिया। दोनों आरोपी दोस्त हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं।