
Real came before the fake
गुढ़लिया. केन्द्र सरकार की ओर से पांच सौ व एक हजार रुपए के पुराने नोट बंद करके निकाला गया दो हजार रुपए का नया नोट अभी तक कई लोगों के पास पहुंचा भी नहीं कि दो हजार के नकली नोट बाजार में आ भी चुके हैं।
दौसा-बांदीकुई मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पम्प से तो एक जना नकली नोट से ठगी करने में भी कामयाब हो गया। खोहर्रा गांव में स्थित कल्याण फिलिंग सेन्टर पर सोमवार सुबह एक बाइक सवार दो हजार का नकली नोट लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंचा।
बाइक सवार ने छह सौ रुपए का पेट्रोल भरवाकर बाकी 1400 रुपए लेकर रवाना हो गया। पम्पकर्मी प्रतापसिंह राजावत ने जब नोट अपने साथियों को दिखाया तो उन्होंने नोट के नकली होने पर शक जाहिर किया। जब इस नकली नोट का असली नोट से मिलान किया गया तो साफ हो गया कि नोट नकली है।
रंगीन फोटो कॉपी से कर रहे जालसाजी
दो हजार रुपए का नया नोट अभी-अभी बाजार में आया ही है। लोगों को इस नए नोट के बारे में जानकारी का अभाव होने के कारण कुछ जालसाज लोग दो हजार के नोट की रंगीन फोटो कॉपी करके बाजार में चला रहे हैं।
नोट बदलवाने हैं तो लो शपथ
दौसा. सावधान! अब आप बैंक में पुराने नोट बदलवाने जा रहे हो तो आपको फॉर्म के साथ लिखी शपथ पर भी हस्ताक्षर करने होंगे। यदि आपने शपथ पर हस्ताक्षर नहीं किए तो बैंक नोट नहीं बदलेगा और हस्ताक्षर कर दिए तो आप दुबारा नोट नहीं बदलवा पाओगे। पकड़े गए तो कानूनी शिकंजे में फंस जाओगे।
अब तक बैंकों में नोट बदलने के फॉर्म पर शपथ का जिक्र नहीं था, इसी का फायदा उठा कर एक व्यक्ति द्वारा एक ही पहचान-पत्र से अलग-अलग बैंकों की शाखाओं में नोट बदलवाने के मामले सामने के आने के बाद बंैकों ने यह कदम उठाया है।
बैंक प्रबंधकों की माने तो कई लोग अपने पुराने नोटों को बदलवाने के लिए कतार में बार-बार लग कर कई बार नोट बदलवा रहे हैं। नोट बदलवाने वाले फॉर्म में लिखा है कि 'मैं घोषणा करता/करती हूं कि मैने किसीभी बैंक या पोस्ट ऑफिस से इस राशि को सम्मिलित करते हुए कुल 4000 रुपए से अधिक राशि के 500 व 1000 हजार के नोट नहीं बदले हैं।
भविष्य में इस विषय पर अगर मेरा दावा गलत पाया गया जाता है तो बैंक अथवा अन्य किसी सरकारी विभाग द्वारा मेरे विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। पहचान पत्र मेरे द्वारा सत्यापित किया गया है इसी में नोट बदलवाने वाले के हस्ताक्षर, पिता का नाम व पूरा पता भी लिखना होगा।
कैश डिपोजिट मशीन में स्वयं ही जमा करा सकता है राशि
दौसा. बैंकों में अब तक कोई भी व्यक्ति अपने रिश्तेदार के खाते में राशि जमा करा सकता था, लेकिन अब शिकंजा कसने के बाद व्यक्ति स्वयं ही अपने खाते में राशि जमा करा सकता है उसमें भी पहचान पत्र पेश करना होता है।
यहां तक कि कैश डिपोजिट मशीन में पहले खाता नम्बर एन्टर कर राशि जमा करा सकता था, लेकिन नोट बंदी के बाद मशीन में एटीएम कार्ड लगाकर ही राशि जमा करा सकता है। इसमें एटीएम से रुपए निकालते हैं उसी प्रक्रिया से रुपए जमा किए जा रहे हैं ताकि कोई खाते में काला धन जमा नहीं कर जाए।
एटीएम से नहीं निकले दो हजार के नोट
दौसा. जिले में मंगलवार को भी दो हजार रुपए का नोट एटीएम से नहीं निकला। एटीएम से मात्र सौ-सौ रुपए के नोट ही निकल पाए। कलक्ट्रेट स्थित एसबीबीजे बैंक शाखा प्रबंधक के.सी.मीना ने बताया कि अभी तक एटीएम में दो हजार रुपए की प्लेट नहीं लग पाई है। कम्पनियां एटीएम में दो हजार रुपए की साइज की प्लेट लगा रही है, इसलिए समय लग रहा है।
पांच सौ का नोट नहीं
एक हजार व पांच सौ रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद लोगों के हाथों में दो हजार का नोट तो आ गया है, लेकिन अभी तक पांच सौ रुपए का नया नोट नहीं आया है।
साहब दो हजार के नोट का क्या करेंगे?
जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस में लोगों को पुराने नोटों के बदले नए नोट तो सुबह से ही मिल रहे थे, लेकिन उनको नोट 2-2 हजार रुपए के ही मिल रहे थे। यहां पर नोट बदलवाने आई महिलाओं ने बताया कि उनके पुराने नोट तो बदल दिए गए हैं, लेकिन अब वे सब्जी मण्डी में जाएंगी तो वहां पर दो हजार रुपए के नोट के खुल्ले कौन देगा।
पोस्ट मास्टर आर.पी.मीना ने बताया कि सौ-सौ रुपए के नोट आ ही नहीं रहे हैं। चेस्ट बैंक में उन्होंने कई बार मांग कर ली,लेकिन वहां पर नोट ही नहीं मिल रहे हैं। पोस्ट ऑफिस में 2-2 हजार रुपए के नए नोट बदलवा कर खड़ी शहजादी बेगम ने बताया कि यहां पर पुराने नोटों के बदले मात्र दो-दो हजार रुपए के नोट दिए जा रहे हैं। लेकिन अब इनके खुल्ले कराने की दिक्कत आ रही है। यहां पर यही कहना था शाहबानो, अन्नो, अनिता आदि की भी यही पीड़ा थी।
महिला मोर्चा ने की सहायता
दौसा. भाजपा जिला महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने मंगलवार को लालसोट रोड स्थित एसबीबीजे बैंक शाखा के बाहर नोट बदलवाने के लिए आने वाले ग्राहकों को फॉर्म भरवाने में सहायता की और पानी पिलाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उर्मिला जोशी, उपाध्यक्ष केसी सैनी, मीडिया प्रभारी सपना मीना, कार्यालय मंत्री शशि जोशी, शांति पांचाल, श्रवणी जागा, सुनिता शर्मा व मनोनीत पार्षद सुनील बढेरा आदि मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं ने पिलाई चाय
सिकंदरा. क्षेत्र के बैंकों के बाहर लोगों की कतार सुबह सात बजे से ही लग गई। सिकराय भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बैंकों की कतार में लगे ग्रामीणों को चाय व पानी पिलाकर राहत दी।
सिकंदरा एसबीबीजे बैंक के बाहर मण्डल अध्यक्ष रामअवतार कसाना, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष आर पी सैनी, प्रदेश मंत्री एसटी मोर्चा गिर्राज डोलिका, मण्डल उपाध्यक्ष नाथूलाल बैराड़ा, प्रभुदयाल गुप्ता, युवा मोर्चा प्रवक्ता शक्तिसिंह प्रजापत, मुकेश बासड़ा, धर्मसिंह कसाना आदि ने बैंक ग्राहकों को चाय व पानी पिलाया।
वृद्धजनों के लिए की अलग से व्यवस्था
जिला मुख्यालय स्थित बैंक शाखाओं में वृद्ध व विकलांगों के लिए अलग से कतार की कोई व्यवस्था नहीं देखी गई। हालांकि लालसोट रोड स्थित एसबीबीजे बैंक में प्रबंधक ने वृद्ध व विकलांगों को अपने चैम्बर के आगे बिठा कर उनके लिए गार्ड को स्पस्ट निर्देश दिए कि वह उनको सुविधा मुहिया कराए। प्रबंधक ने स्वयं भी कई वृद्धों को कतार से हटाकर अलग से सुविधाएं मुहैया कराई।
आज खुलेगी मण्डी, चेक से होगा भुगतान
दौसा . नोट बंदी के बाद कृषि उपज मण्डी में बंद हुआ कारोबार बुधवार को खुलेगा, लेकिन अब भुगतान नकदी की बजाय चेक से किया जाएगा। मानगंज व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि मण्डी परिसर में व्यापारियों एवं सदस्यों की मिटिंग में यह निर्णय किया गया।
चौधरी ने बताया कि यहां तक कि गाड़ी, ठेला भाड़ा व पल्लेदारों को भी चेक से भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मण्डी में पिछले कई दिनों से कारोबार बंद था, इससे प्रतिदिन 2 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हो रहा था।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
