
दौसा. सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि संविधान में संशोधन कर नवीं अनुसूची में डालकर जैसे अन्य जातियों को आरक्षाण दिया गया है, वैसे ही सरकार संविधान में संशोधन कर आर्थिक आधार पर पिछड़े वर्ग को आरक्षण दें। आरक्षण न्याय की लड़ाई है। सरकार इसे कानून में ना उलझाए।
वे शनिवार को दौसा स्थित परशुराम धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। तिवाड़ी भरतपुर से जयपुर जाते समय दौसा में भी ठहरे। उन्होंने कहा कि समाज को तय करना होगा, जो भी राजनीतिक पार्टी आर्थिक आधार पर आरक्षण देने में बाधा पैदा करती है उसे चुनाव में दण्डि़त किया जाए। उन्होंने कहा कि नए राजनीतिक दल के गठन के लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर रखा है। जब आयोग से हरी झण्डी मिल जाएगी, तब प्रदेश में एक नई राजनीतिक शक्ति का निर्माण होगा।
सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष ऋषभ शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला मंत्री देवेंद्र शर्मा, कमलेश पटेल, राजकुमार तिवाड़ी, घनश्याम लाटा, कमलेश शर्मा, दीनदयाल वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा, प्रवक्ता सागर लाटा, दीपक जोशी आदि मौजूद थे।
न्यायाधीश जीआर मूलचंदानी को सौंपा ज्ञाापन
दौसा. राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जीआर मूलचंदानी के दौसा आगमन पर बार एसोशिएसन की ओर से स्वागत कर तीन अतिरिक्त कोर्ट खोलने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस पर उन्होंने अपेक्षित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
जिला बार संघ अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि एक अतिरिक्त एसीजेएम कोर्ट, मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट एवं जिला मुख्यालय पर धारा 138 एनआई एक्ट के प्रकरणों की सुनवाई के लिए कोर्ट खोलने की मांंग की है। महामंत्री धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि न्यायालय परिसर में संचालित केन्टीन एवं पार्किंग का संचालन जिला बार को देने की मांग की है। इससे अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को राहत मिल सकेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में सांवलराम मीना, रमेश खण्डेलवाल, द्वारकाप्रसाद शर्मा, अतुल नागर, सुरेश बंशीवाल, अभिनन्दन गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा, सीताराम मीना, इफ्तखार खान आदि शामिल थे। इस मौके पर जिला जज अनूपकुमार सक्सैना, हरेन्द्रसिंह, रमाशंकर वर्मा, सोनिया बेनीवाल, रेखा यादव, हिमानी चतुर्वेदी आदि न्यायिक अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
07 Jan 2018 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
