24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं व वृद्धजनों का सम्मान

गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण सभा नांगल राजावतान के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान व स्नेह मिलन समारोह हुआ।

2 min read
Google source verification
brahman samaj

नांगल राजावतान. उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण सभा नांगल राजावतान के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान व स्नेह मिलन समारोह हुआ। इसमें समाज की प्रतिभाओं सहित वृद्धजनों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक शंकरलाल शर्मा ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान करना आवश्यक है।


इससे समाज में प्रतिभाएं उभरने के साथ शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक व क्षेत्रीय विकास में वेदों का भी महत्व है। वेदों के ज्ञान से देश ही नहीं विदेशों में विकास हो रहा है। विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी डॉ. गोरधनलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही समाज व क्षेत्र का विकास होगा। हमें सामाजिक कुरीतियों को दूर कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना होगा। विनोद बिहारी शर्मा ने कहा कि जातिवाद से ऊपर उठकर हमें गरीबों का साथ देना होगा।


समारोह की शुरुआत भगवान परशुराम व मां सरस्वती की प्रतिमा के दीप जलाकर की। समारोह में समाज की प्रतिभाओं, वृद्धजनों व राजकीय सेवा में लगे कर्मचारियों का सम्मान किया गया। समारोह में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, समाज एकता पर विचार किया गया। इस मौके पर प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, जिला महामंत्री देवेन्द्र शर्मा, तहसील अध्यक्ष रामकरण पाण्डेय, इकाई अध्यक्ष गोविन्दनारायण शर्मा, बाबूलाल आभानेरी, ओमप्रकाश जोण, राकेश अरनिया, कमलेश भोजपुरिया, भगवानसहाय अचलपुरा, बिरदीचंद शास्त्री, विनोद चूडिय़ावास, विनोद नांगल राजावतान, शिवदयाल शर्मा, उमाशंकर गुढ़ाकला, कैलाशचंद चतुर्वेदी, मक्खनलाल शर्मा, सीपी शर्मा आदि मौजूद थे।

विकास के लिए पथ जरूरी


नांगल राजावतान. उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को विधायक शंकरलाल शर्मा ने गौरव पथ का शिलान्यास किया गया। समारोह में विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास लिए पथ का होना जरूरी है। फोरलेन निर्माण कार्य से क्षेत्र के विकास के साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा।


समारोह में अतिथि उपखण्ड अधिकारी डॉ. गोरधन लाल शर्मा, सरपंच चन्द्रप्रकाश राणा, प्यारीवास सरपंच ओमप्रकाश मीना, गैंदीलाल मीना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष केके सोनी, राजेन्द्र सोनी ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह से पहले शिलान्यास पट्टिका का अतिथियों ने अनावरण किया।सरपंच व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. एसडी शर्मा ने बालिका विद्यालय खोलने की मांग की।

विधायक ने जल्द ही बालिका विद्यालय खुलवाने का आश्वासन दिया। लालूराम मीना, गंगाराम मीना, भौरीलाल छारेड़ा, प्रहलाद बारवाल, मक्खनलाल धामाणी, नरेन्द्रसिंह भाटी, बाबूलाल मीना चूडिय़ावास, गंगासहाय छारेड़ा आदि मौजूद थे।