
Rishikesh-Bandikui passenger carriage canceled, trouble caused by passengers
बांदीकुई. ऋषिकेश-बांदीकुई सवारी गाड़ी रविवार को रद्द रही। इससे घासी नगर, मण्डावर, बिवाई, खेड़ली एवं भरतपुर सहित अन्य जगहों के यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। यह ट्रेन ऋषिकेश से चलकर दोपहर 12 बजे बांदीकुई स्टेशन पहुंचती है। वहीं 2.50 बजे बांदीकुई से ऋषिकेश के लिए रवाना होती है, लेकिन रेलवे की ओर से इस ट्रेन को अचानक रद्द कर दिया गया।
ऐसे में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को अन्य साधनों से गंतव्य के लिए जाना पड़ा।वहीं डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) ट्रेन रविवार को संचालित नहीं होने से भी यात्रियों को विकल्प भी नहीं मिला। स्थानीय रेल प्रशासन यूपी में तकनीकी खराबी होने से ट्रेन को निरस्त होना बता रहा है। (ए.सं.)
Published on:
16 Apr 2017 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
