scriptसाधारण सभा में उठे सड़क, पानी, बिजली के मुद्दे | Road, water, electricity issues raised in the general meeting | Patrika News

साधारण सभा में उठे सड़क, पानी, बिजली के मुद्दे

locationदौसाPublished: Sep 28, 2021 07:41:45 am

Submitted by:

Rajendra Jain

dausa पंचायत समिति के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत

साधारण सभा में उठे सड़क, पानी, बिजली के मुद्दे

सिकंदरा उप तहसील भवन में पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में मौजूद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि।

दौसा. जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को इस कार्यकाल की पहली साधारण सभा नव निर्वाचित पंचायत समिति प्रधान प्रहलाद मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। साधारण सभा में बिजली, सड़क पानी के मुद्दे उठे वहीं कई प्रस्ताव पारित किए गए। पंचायत समिति विकास अधिकारी नाहर सिंह मीना ने बताया कि पंचायत समिति सभागार में आयोजित इस साधारण सभा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावा पंचायत राज विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत निगम व श्रम विभाग सहित कई विभागों के कार्यों से जुड़े मुद्दे उठे। उप प्रधान आशा देवी गुर्जर, उपजिला प्रमुख मानधाता मीना सहित कई पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच आदि थे।
बांदीकुई. पंचायत समिति बांदीकुई की साधारण सभा की बैठक प्रधान सुनीता खूंटला की अध्यक्षता हुई। विधायक गजराज खटाना ने कहा कि पंचायत समिति में विकास कार्यो की कमी नहीं आने दी जाएगी। अधिकारी- कर्मचारी व जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल से कार्य करें तथा ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराएं।
जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या, बिजली आदि से संबंधित समस्याएं रखी। अधिकारियों ने उनका त्वरित निराकरण करने का भरोसा दिलाया। उप प्रधान ललिता देवी, उपखंड अधिकारी नीरज मीणा, विकास अधिकारी मोहनसिंह फौजदार, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. कपिलदेव मीणा, पशुपालन विभाग से डॉ. आनन्द प्रकाश कोली सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सिकंदरा. नवसृजित सिकंदरा पंचायत समिति की पहली साधारण सभा की बैठक प्रधान सुल्तान बैरवा की अध्यक्षता में उप तहसील भवन में हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों में उत्साह नजर आया। बैठक में पेयजल, बिजली, पानी, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जनप्रतिनिधियों को आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जागरूक किया गया। इससे पूर्व सभी सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों कास्वागत किया गया। बैठक में विकास अधिकारी राजेश मीणा, उप प्रधान केसंता गुर्जर, सिकंदरा पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष श्रवणसिंह सूबेदार, सरपंच विजयसिंह गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य नीतू गुर्जर, बादाम मीणा, पिंकी बैरवा, आशा गुर्जर, सुरेश बैरवा, रामअवतार कसाना, मीरा देवी सैनी, लोहड़ी राम मीणा, सुखचंद बैरवा, लक्ष्मीनारायण बैरवा, केला देवी गुर्जर, इमरती देवी, रमेश सैनी, सुखराम सैनी, रामनाथ कसाना बावनपाड़ा, समुंद्र सिंह मोरोली, सरपंच जगरूप गुर्जर, विक्रम बेरवा, वरिष्ठ लिपिक मिथिलेश शर्मा, चंदनसिंह मीणा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजूलाल बैरवा आदि मौजूद थे।

लालसोट. पंचायत समिति बोर्ड की पहली साधारण सभा की बैठक प्रधान नाथूलाल मीना की अध्यक्षता में हुई। उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना ने एसडीएम सरिता मलहोत्रा को निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। विकास अधिकारी को सभी सिंगल प्वाइंट के बकाया बिजली के बिल जमा कराने के निर्देश दिए। सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमराज मीना, किशोरपुरा सरपंच हरिओम मीना समेत कई सरपंचों ने कहा कि ट्रांसफार्मर नहीं होने के बाद भी बिल भेजे जा रहे हैं। जिला परिषद सदस्य रामप्रसाद बगड़ी ने कहा कि गांवों में बारिश से खराब हुई फसलोंं का तत्काल सर्वे करते हुए किसानों को मुआवजा दिया जाए। पंचायत समिति सदस्य आंनदीलाल मीना, जितेन्द्र मीना, रामखिलाड़ी मीना, लादूराम मीना, सरपंच पांची देवी, कांजी सूरतपुरा, गिर्राज बिनोरी, विनोद फुलवारियां ने भी समस्याओं के निदान की मांग की। प्रधान नाथूलाल मीना ने कहा कि पंचायत समिति को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना उनका पहला लक्ष्य है। विकास अधिकारी दिवाकर मीना ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। उप प्रधान कैलाश दुसाद, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मोनिका नकवाल, सीबीईओ गोविंदनारायण माली, सरपंच प्रद्युम्न सिंह, प्रीतम सिंह, मेवाराम मीना, भगवान सिंह, अंबालाल आदि थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो