दौसा

Rajasthan Crime- SBI से निकाले 3.80 लाख रुपए: बारिश में डिब्बे में रखे, चोर ने छीना और हो गया फरार

पीड़ित ने शोर मचाकर आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
दौसा. पीड़ित बनवारीलाल मीना।

दौसा शहर के बरकत चौराहे पर दिनदहाड़े मंगलवार को एक जने के हाथ से आरोपी युवक 3.80 लाख से भरा कैरीबैग छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की पहचान की है तथा तलाश में जुट गई।

रेलवे में कार्यरत जीतपुर निवासी बनवारीलाल मीना हाल निवासी गेटोलाव रोड दौसा ने दोपहर करीब 12 बजे नेहरू गार्डन के सामने स्थित एसबीआई बैंक शाखा से 3.80 लाख रुपए निजी कार्य से निकलवाए।

ये भी पढ़ें

IPS Brijesh Jyoti Upadhyay: झुंझुनूं को 76 साल में मिले 67 एसपी: IPS हिम्मत सिंह का रहा सबसे लंबा कार्यकाल, एक अफसर रहे सिर्फ 4 दिन

बाइक पर राशि लेकर वे घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बारिश आ गई। इस पर वे बरकत स्टेच्यू पर एक परिचित के मेडिकल स्टोर पर रुक गए। नोटों को भीगने से बचाने के लिए डिब्बा और पॉलिथिन ली और उसमें पैसे रखकर बाइक पर रवाना होने वाले ही थे कि एक युवक आया और हाथ से पॉलिथिन समेत पैसे लेकर फरार हो गया।

पीड़ित ने शोर मचाकर आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया। देर शाम तक पुलिस दल आरोपी को पकडऩे में जुटा रहा। घटना की जानकारी देकर आरोपी का पकडऩे की मांग को लेकर पीडि़त एसपी कार्यालय भी पहुंचा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: प्रिंसिपल ने लेट पहुंचने का नोटिस दिया तो दूसरे दिन लाठी लेकर पहुंचा बाबू, स्कूल में हुई गाली-गलौज और हाथापाई

Published on:
23 Jul 2025 03:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर