
सरसों का तेल व मूंग दाल के लिए नमूने
बांदीकुई . खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को शहर में खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए। इससे व्यापारियों में खलबली मच गई। कई व्यापारी तो कार्रवाई के डर से दुकानें बंद कर इधर-उधर हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र चतुर्वेदी एवं जयसिंह की टीम ने सिकंदरा रोड सिनेमा हॉल के सामने स्थित तेल ऑयल मिल्स से सरसों के तेल का सैम्पल लिया। इसके अलावा मण्डी से मूंगदाल का सैम्पल लिया है। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकथाम के लिए अभियान जारी है।
हादसे में बाइक सवार की मौत
लालसोट. नगरियावास गांव के पास एनएच 11 बी पर मंगलवार रात एक कार की टक्कर से बाइक सवार युवक एक जने की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता दिनेशचंद शर्मा निवासी नई बस्ती सुकार तहसील बामनवास ने मामला दर्ज कराया है कि उसका पुत्र विमलेशकुमार शर्मा जो कि लालसोट शहर के बोहरा मार्केट में रेडीमेड कपड़ों की दुकान बंद करने के बाद बाइक से गांव लौट रहा था।इसी दौरान नगरियावास गांव के पास सामने से तेज गति में आ रही एक कार ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे उसका पुत्र गंभीर घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से लालसोट सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। (नि.प्र.)
रेल से गिरा यात्री
बांदीकुई . काठगोदाम-रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन से भांकरी के समीप बुधवार शाम एक युवक गिरकर घायल हो गया। जिसे गार्ड ने ट्रेन में बैठाकर स्टेशन पहुंचाया। जहां रेलवे चिकित्सालय में डॉ. एचएम तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रेन में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। जानकारी के अनुसार रामसिंह गुर्जर निवासी सवाईमाधोपुर ट्रेन में बैठकर अलवर की ओर जा रहा था कि भांकरी के समीप ट्रेन से गिर गया, लेकिन कॉशन ऑर्डर देकर ट्रेन धीमी गति से गुजारने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
बूंदाबांदी से चिंता
लालसोट. शहर व क्षेत्र के कई गांवों में बुधवार दोपहर हुई हल्की बूंदाबांदी ने किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच दी। लालसोट व रामगढ़ पचवारा क्षेत्र के कई गांवों में काफी देर तक हल्की बूंदाबांदी हुई।
किसानों ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में सरसों कटाई का क्रम जारी है और गेहूं भी कुछ ही दिनों में पक कर तैयार हो जाएंगे। ऐसे में बारिश होने पर फसल को बड़ा नुकसान
होगा। (नि.प्र.)
नांगल राजावतान. क्षेत्र में बूंदाबांदी होने से किसानों में चिंता हो गई। वहीं सर्दी बढ़ गई।
Published on:
14 Mar 2019 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
