25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीखाटू श्याम के पाटोत्सव का हुआ आगाज

निशान शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब

3 min read
Google source verification
shreekhatu-shyam-s-patthausav-anaagawa

श्रीखाटू श्याम के पाटोत्सव का हुआ आगाज

बांदीकुई. श्रीखाटू नरेश जन सेवा समिति की ओर से श्रीश्याम बाबा का 20 वां पाटोत्सव का आगाज बुधवार को हुआ। बसवा रोड स्थित गोपाल बगीची भक्ति आश्रम से निशान शोभायात्रा शुरू हुई। इसमें श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। इसमें महिला, पुरुष एवं बच्चे हाथों में ध्वज लेकर जयघोष लगाते हुए एवं नाचते व भजन गाते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा में रेवाड़ी से आए कलाकारों ने राधाकृष्ण, राम दरबार, शिव-पार्वती, भारत माता, संत दरबार, तांडव नृत्य एवं काली मां की सजीव झांकियां सजाई।निशान यात्रा में कच्ची घोड़ी, राजस्थानी फोक, कालबेलिया नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। घोड़ी एवं ऊट की सवारी भी निकाली गई। शोभायात्रा शहर के बसवा रोड, स्टेशन रोड, आगरा फाटक, अस्पताल रोड, गल्र्स स्कूल रोड, पुरानी अनाज मंडी होते हुए पीडब्ल्यूडी तिराहा, सिकन्दरा रोड होते हुए वाटर वक्र्स कॉलोनी स्थित श्याम मंदिर पहुंची। खाटू नरेश की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई और अखण्ड ज्योति जलाई गई।

इससे समूचा शहर भक्तिमय दिखाई दिया। यात्रा का कई जगह भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने मीठा पानी पिलाया। जगह-जगह खाटू श्याम की आरती उतारी गई। यात्रा में अध्यक्ष प्रभूदयाल गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, मंत्री दीपक भारद्वाज, कोषाध्यक्ष दिनेशचंद शर्मा, बाबूलाल मिश्रा, कैलाशचंद जागिड, सुरेश चंद ठाकुरिया, शिवकुमार शर्मा, राजेन्द्र डोलिका, राकेश गुप्ता, अशोक कुमार, भागचंद, गोपाल, हजारी, उमाशंकर, पंकज, शशीकान्त शास्त्री, अंकित गुप्ता, राजेन्द्र तांबी एवं सत्यनारायण विजय सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। समिति अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को भंडारे का आयोजन होगा। यात्रा में ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। शोभायात्रा में कालूजी महाराज सेवा संघ, परशुराम सेवा समिति, श्रीश्याम फे्रन्डस क्लब एवं यूथ क्लब बांदीकुई के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।(नि.स.)


बीजासणी माता का मेला शुरू
लालसोट . खुर्रा गांव स्थित बीजासणी माता के यहां आयोजित होने वाला पांच दिवसीय मेला बुधवार से शुरू हो गया। मेले के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता ने दरबार में परिवार समेत हाजरी लगाईऔर मनोतियां भी मांगी। मंदिर परिसर में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने माता की गोठ बजाई और माता और लागुरिया की आराधना भी।21 अप्रेल तक चलने वाले इस मेले की शुरुआत के साथ ही यहां अस्थायी दुकानें भी लगना शुरु हो गया। किशोरपुरा सरपंच विजय सिंह मीना ने बताया कि मेले के दौरान ग्राम पंचायत एवं प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का इंतजाम •िया है। कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए लालसोट के तहसीलदार राजेश कुमार मीना भी मेला स्थल पर पहुंचे। इस दौरान मंडावरी थाना प्रभारी उदयचंद मीना भी दिन भर पुलिस जाप्ते के साथ मेला परिसर पर तैनात रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि मेले के दौरान चौबीस घंटे निगरानी के लिए करीब 300 जवानों का जाप्ता तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है।(नि.प्र.)

समाज के उत्थान पर दिया बल

दौसा. खण्डेलवाल महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचन्द खण्डेलवाल तूंगा वाले के दौसा आगमन पर दौसा जिला वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष मनोहरलाल गुप्ता के नेतृत्व में रावत पैलेस में स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए सभी के सहयोग से कार्य किया जाएगा। इस मौके पर महामंत्री गजानन्द गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम रावत, हजारीलाल, महिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला, सत्यनारायण, कैलाश, डॉ. ओपी बंसल, युवा अध्यक्ष यशवन्त रावत, जिला खण्डेलवाल वैश्य अध्यक्ष अशोक बिंवाल, हितेश शाहरा, नवीन रेला, सुरेश विजय, भगवान टोरड़ा, संतोष बड़ाया आदि मौजूद थे। वहीं महावीर जयन्ती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का दौसा जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से मानगंज मण्डी में स्वागत किया गया। (दौसा ग्रामीण)
बैठक आयोजित: दौसा. डॉ. बीआर अम्बेडकर समारोह समिति की बैठक रतन गोडीवाल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही सामुदायिक भवन में चौकीदार लगाने, डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने एवं दलित समाज की जनसमस्याओं आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर भोमाराम वर्मा, डॉ. अशोक मल्होत्रा, ओमप्रकाश नावरिया, राकेश वर्मा, विनोद कानखेडिया, कल्यायसहाय वर्मा, ज्ञानचन्द वर्मा, राजकुमार, मुकेश राणा आदि ने विचार व्यक्त किए। (दौसा ग्रामीण)