लालसोट. शहर के गौरव पथ बायपास पर सावित्री बाई फुले सर्किल पर जारी श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के आयोजन के दौरान इन दिनों पूरा लालसोट शहर वृंदवान धाम बन गया है। कथा की शुरुआत भले ही अपराह्न तीन बजे से होती है, लेकिन दोपहर बारह बजे से ही खटवा रोड़ एवं बायपास पर कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती है, बृज की तरह जब ये श्रद्धालु राधे-राधे के जयकारें लगाते कथा स्थल पर पहुंचते हैं तो मानों यह लालसोट नहीं बृज धाम वृंदावन है। कथा के छठे दिन भी हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचे।
व्यास पीठ पर बैठे कथा प्रवक्ता आचार्य रामचंददास महाराज ने कहा कि जब भगवान कृष्ण की माखन चोरी व कालिया मर्दन के प्रसंग पर प्रवचन दिए तो पांडाल में बैठे सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और मिलेंगे कुंज बिहारी, आढे के कांवर कारी और छोटी- छोटी गैया छोटे ग्वाल भजन गायें तो महिला पुरुष श्रद्धालु झूम उठे। आचार्य ने कहा कि भगवान की प्राप्ति का साधन केवल भागवत कथा है, कथा हमारे ह्दय में भगवान के प्रति भाव को जन्म देती है। कथा में सतीश शर्मा,पूर्व पार्षद महेश शर्मा,जतीन शर्मा नदबई भरतपुर व अजय गुप्ता,राहुल कौशिक,दीपक शर्मा हाथरस उत्तरप्रदेश ने भी आचार्य रामचन्द्र दास महाराज का साफा व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
कथा की शुरुआत में मुख्य यजमान मुकेश मीना कांकरिया वाली ढाणी, पीसीसी सदस्य कमल मीना, डॉ. जयसिंह मीना, डॉ. सुमन मीना, मोहनलाल शर्मा, कमलेश शर्मा, अमित शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, उमाशंकर जोशी, कमलेश जोशी, दिनेश जोशी ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना की। कथा के विराम ईश्वरलाल मीना, मनीष नाटाणी, सीताराम जगदीश जी अग्रवाल, रमेशचंद्र विमल कुमार गौतम, रवि पुजारी, गंगापुर सिटी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक पटेल, श्यामसुंदर मिश्रा, रामबिलास मीना डूंगरपुर, बनवारीलाल शर्मा, पट्टी किशोरपुरा, सोनू टोरड़ी एवं सुभाष सोनी ने आरती की। कथा में सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान तैनात रहा, इसके अलावा स्काउट गाईड भी लगातार सेवा देते नजर आए।(नि.प्र.)
गौ संरक्षण के लिए संत मदनमोहन दास का किया सम्मान
रविवार को कथा की शुरुआत के मौके पर क्षेत्र में गौ वंश संरक्षण के लिए संत मदनमोहनदास का सम्मान किया गया। गौरतलब है कि संत मदनमोहन के प्रयासों से क्षेत्र के बिनोरी गांव में पहाड़ी पर चार हजार फीट की ऊंचाई पर गौ वंश के लिए पेयजल का प्रबंध किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कथा का आयोजन हनुमान जी महाराज की कृपा से हो रहा है और आयोजन के माध्यम से देश के कई बड़े संत महात्माओं ने भी पहुंच कर क्षेत्र के लोगों को आर्शीवाद दिया है। संत ने कहा कि जब वे बिनोरी गांव के पहाड़ पर पहुंचे तो वहां गौ वंश की हालत को देख कर वही रहने का प्रण लिया और वहां श्रद्धालुओं के सहयोग से गौ वंश के लिए पेयजल का प्रबंध किया गया। संत ने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों के ह्दृय में गौ सेवा का बीज अंकुरित करेंगे, इसके लिए वे अंतिम श्वास तक कार्य करेंगे।(नि.प्र.)
50 हजार श्रद्धालुओं की प्रसादी की तैयारी में जुटे हलवाई
श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति के मौके पर 18 अप्रेल को कथा स्थल पर विशाल प्रसादी भंडारे का आयोजन होगा। आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए देशी घी की प्रसादी तैयार करने का काम शनिवार से ही शुरू हो गया है। आयोजन समिति की ओर प्रसादी तैयार करने का काम देख रहे शंकर जमात ने बताया कि करीब 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी तैयार की जा रही है और बारिश के चलते प्रसादी बनाने के काम में बाधा नही हो इसके लिए डोम के तले हलवाईयों द्वारा प्रसादी तैयार की जा रही है। प्रसादी वितरण कार्य में सहयोग के लिए कृषि उपज मंडी व लकड़ी मंडी में 18 जुलाई को अवकाश की घोषणा करते हुए सभी लोगों को प्रसादी वितरण में सहयोग का आवाह्न किया है।(नि.प्र.)