
बांदीकुई. रेलवे कॉलोनी में शीघ्र ही केन्द्रीय विद्यालय खुलने एवं आगरा फाटक पर जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके लिए सांसद हरीश मीणा शनिवार को अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ऑपरेटिंग) एवं अन्य रेलवे से जुड़े अधिकारियों के साथ बांदीकुई पहुंचे। जहां केन्द्रीय विद्यालय के लिए रेलवे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर, गांधी ग्राउण्ड के समीप स्थित रेलवे के पुराने प्राथमिक विद्यालय भवन का अवलोकन कर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि नए सत्र में भी विद्यालय को संचालित किए जाने के लिए प्रयासरत हैं।
इसके बाद सांसद ने आगरा फाटक पहुंच ओवरब्रिज निर्माण व अण्डरपास के लिए भी फाटक व आस-पास क्षेत्र का अवलोकन किया, लेकिन इसी बीच 15 मिनट में दो बार फाटक बंद होने से जाम की स्थिति बन गई। उन्होंने बताया कि आगरा फाटक जाम की समस्या लोगों के लिए नासूर बनी हुई है। फाटक बंद होने पर शहर दो हिस्सों में बंट जाता है। एम्बूलेंस जाम में फंस जाने पर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में इस जाम की गंभीर समस्या को लेकर जो भी सर्वे में स्थिति सामने आएगी। उसके अनुरूप ही आगरा फाटक की समस्या का समाधान किया जाएगा। यदि पर्याप्त जगह मिल जाती है तो ओवरब्रिज का निर्माण नहीं तो फिर अण्डरपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार स्तर पर शीघ्र मंजूरी दिलाई जाएगी।
पूर्व पार्षद महेन्द्र दैमन की ओर से ओवरब्रिज व अण्डरपास निर्माण के लिए स्वयं के स्तर पर तैयार किए गए नक्शे को लेकर भी रेलवे अधिकारियों से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि यहां कुछ ट्रेनों का भी ठहराव कराने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए रेलवे महाप्रबंधक से भी बातचीत की गई है। क्योंकि इस रेलवे स्टेशन से राजस्व आय अच्छी होने के साथ ही मेहंदीपुर बालाजी एवं पर्यटन स्थल आभानेरी के लिए भी लोग आवाजाही करते हैं। लोगों ने बताया कि सियालदाह एवं आगरा मार्ग पर संचालित अन्य ट्रेनों का भी ठहराव किया जाए।
इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक भैरवाल, सीनीयर सैक्शन इंजीनीयर हरिमन मीणा, एसएस सुनील कुमार बुंदेल, सहायक इंजीनीयर पवन यादव, हैड टीसी धीरेन्द्रसिंह जाटव एवं आईओडब्ल्यू धर्मेन्द्र कुमार से भी विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मी जायसवाल, पं.अम्बिकेश्वर शर्मा, पूरणल शर्मा, प्रमोद व्यास, पृथ्वीराजसिंह भाण्डेड़ा, रवि पालीवाल, मानसिंह भाण्डेड़ा, दीनबंधु शर्मा, महेन्द्रसिंह सिददू, पार्षद सुरेन्द्र मीणा, महेश यादव, बनवारीलाल बैरवा, दिनेश जांगिड़, चन्द्रमोहन आकोदिया, बाबूलाल झालानी, बदरीप्रसाद शर्मा, जगदीश रलावता, जगदीश फोरेस्टर, ऋषि फहतेपुरिया, इंदिरा सैनी बसवा एवं गोपाल हिंगोटा ने भी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
Published on:
17 Mar 2018 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
