
दौसा. छात्र नेता नरेश मीना के सत्याग्रह आंदोलन के समर्थन में सोमवार को गांधी जयंती पर जिला कलक्ट्रेट के बाहर कुछ युवा अनशन पर बैठ गए। करीब तीन घंटे बाद कोतवाली थाना पुलिस ने उन्हें समझाकर हटवा दिया। युवा राजेश चौधरी, राहुल मीना, तरुण शर्मा, विक्रमसिंह मीना, रिंकू, संजय, अमित गुर्जर, नरेश बैरवा, विजय सैनी, हेमंत चौधरी आदि ने बताया कि वे नरेश की रिहाई की मांग कर रहे थे। उन्हें धरना-प्रदर्शन की अनुमति भी नहीं दी गई। दोपहर करीब 2 बजे पुलिस ने हटवा दिया।
नरेश मीना की रिहाई की मांग
लालसोट. छात्र नेता नरेश मीना को गत दिनों गिरफ्तार किए जाने के विरोध एवं उनकी रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को युवा कार्यकर्ताओं अनिश्चिताकलीन आमरण अनशन शुरू किया। कोथून रोड स्थित पंचायत समिति कार्यालय के बाहर सोमवार सुबह कई युवा छात्रेनता नरेश मीना की रिहार्ई की मांग लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। इस दौरान कमलेश लोटन, हेमराज मीना, लोकश मीना, विमल मीना एवं नीरज जोरवाल अनशन पर बैठे।इस मौके पर रामोतार जोरवाल, सुनील, रामबाबू जायसवाल, श्याम मीना, मनीष डोबवाल, अंशुमान मीना, राकेश मीना समेत कई युवा धरने पर भी बैठे।
कमलेश लोटन व अन्य वक्ताओं ने कहा कि गांधी जयंती पर छात्र नेता नरेश मीना की अगुवाई में जयपुर में किसानों व छात्रोंं की उचित मांगों लेकर सत्याग्रह किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही गत दिनों पुलिस ने उन्हे दौसा से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस जब तक नरेश मीना को रिहा नहीं करेगी, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे थाना प्रभारी मनोहरलाल भी अनशन स्थल पहुंचे।
उन्होंने अनशन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं मिलने के बाद भी रोड पर टेंट लगाकर आंदोलन करने को गैर कानूनी बताते हुए तत्काल इसे समाप्त करने की चेतावनी दी।इस पर वहां मौजूद रामोतार जोरवाल समेत सभी युवाओं ने कहा कि वे प्रशासन व पुलिस को सूचना देने के बाद ही आमरण अनशन पर बैठे हैं। शांतिपूर्वक तरीके से मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं। नरेश मीना की रिहाई होने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। (नि.प्र.)
Published on:
02 Oct 2017 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
