लालसोट. जिले की नवनियुक्त एसपी वंदिता राणा सोमवार को लालसोट व मंडावरी थाने पर पहुंची। उन्होंने थानों का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए। जवानों ने गॉर्ड आफर आनर दिया। इसके बाद उन्होंने माल खाना, बंदी गृह, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम, मैस का निरीक्षण किया। उन्होंने थानाधिकारियों की बैठक लेते हुए क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश व प्रभावी गश्त के भी निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत में एसपी ने कहा कि क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था उनकी प्राथमिकता रहेगी। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर कानून समाज के पिछड़ा वर्ग व महिलाओं से जुड़े मामलों की त्वरित सुनवाई होगी। लालसोट डिप्टी एसपी अरविंद गोयल, लालसोट थानाधिकारी नाथूलाल मीना एवं मंडावरी थानाधिकारी रामपाल मीना भी मौजूद रहे। एसपी का पुलिस थाने में पुलिस महिला सुरक्षा सखी सुषमा चौधरी की अगुवाई में महिलाओं ने स्वागत भी किया। (नि.प्र.)