23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

प्रदेश सरकार की योजनाएं गांधी दर्शन पर आधारित: मुरारीलाल मीणा

शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ दौसा की ओर से गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Google source verification

दौसा. शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ दौसा की ओर से पं. नवलकिशोर शर्मा सामुदायिक भवन में उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की महत्ती आवश्यकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं गांधी के दर्शन पर ही आधारित हैं, जिससे ही समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का विकास सम्भव है। मुख्य वक्ता धर्मवीर कटेवा ने कहा कि नशा न केवल परिवार को बर्बाद करता है, अपितु सम्पूर्ण समाज के लिए महापाप है। नशा मुक्ति के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।


जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश उदाला ने अब प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा महात्मा गांधी सेवा प्रेरक तैयार किए जाएंगे। स्वागत उद्बोधन जिला सह संयोजक चंचल कसाना ने दिया। इस दौरान हरिओम शर्मा, रोशन मीना, ललिता मीणा, साबो मीना, शंकर शर्मा, लक्ष्मीनारायन शर्मा, ताराचन्द, लोकेश, अशोक शेरसिंह, विक्रम सांथा, मुबारक अली, मो. आरिफ आदि थे।

शिविर से पूर्व अहिंसा मार्च को विकास अधिकारी नाहरसिंह मीणा, चंचल कसाना, पूरण महावर, रेणु कटारिया, सीताराम दायमा, अनिता मीना आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में पूर्व सरपंच सीताराम, जमना सैनी, जलजीत मीणा, मुबारक अली, रामकिशोर मीना, रामप्रसाद मीना आदि थे।