दौसा. शहर में आगरा बायपास स्थित पुलिस लाइन चौराहे के समीप रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे उत्तराखण्ड रोडवेज के हरिद्वार डिपो की बस एक कार से टकरा गई। घटना के बाद कार में से उतरे लोगों ने रोडवेज पर पथराव कर दिया और चालक से मारपीट कर अपने साथ गाड़ी में अपहरण कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कराई और सिकंदरा में आरोपियों के चंगुल से चालक को छुड़ा लिया।
जानकारी के अनुसार जयपुर से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस बारिश के दौरान आगे चल रही कार से टकरा गई। परिचालक सोमपाल ने बताया कि कार सवार 4-5 लोग उतरकर आए और पथराव कर मारपीट करने लग गए। कुछ सवारियों के भी हल्की चोट लगी, लेकिन वे दूसरी गाड़ी में बैठकर चले गए। मौके पर यातायात पुलिस के कांस्टेबल शिवचरण व बनवारी लाल ने पहुंचकर बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी मौका पाकर रोडवेज चालक संजीव कुमार का अपहरण कर ले गए।
कोतवाली थाना प्रभारी लालसिंह यादव ने बताया कि नकाबंदी के दौरान सिकंदरा में कार को रोककर चालक को छुड़ा लिया। दो आरोपी सुनील कुमार कुम्हार निवासी गोवर्धन तथा योगेश कुमार कुम्हार निवासी मथुरा जिला को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।