
दौसा. रोटरी क्लब दौसा के तत्वावधान मे लालसोट रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल के पास, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, रावण का टीला, में जलमन्दिर का निर्माण कराकर लोकार्पण किया गया। गौरतलब है कि क्लब ने भीषण गर्मी में बच्चों के हलक तर करने का बीड़ा उठाया है। जल मंदिर का संचालन होने से बच्चों को शीतल व शुद्ध पेयजल के लिए भटकने से मुक्ति मिलेगी।
कार्यक्रम में ललिताप्रसाद गुप्ता के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सतीश शाहरा, बनवारीलाल, हितेश शाहरा ऋषभ शर्मा, डॉ. केसी.शर्मा, राजीव रावत, शिवशंकर सोनी, मनोज मलिक, कपिल राजोरिया, प्रीतिपाल सिंह, गजेन्द्र झाला, रूपेश खण्डेलवाल, राजेश खण्डेलवाल, सुधीर रावत, संजय जैन, सतीश पारीक, विनय जैन, विनयकुमार, महेशकुमार , विकास तिवाड़ी मुकेश रानीवाल, प्रधानाध्यापक गुलाब बुटोलिया, अध्यापक अलका लाटा, संतोष लोटन, ममता बेनीवाल सहित विद्यार्थी मौजूद थे।
सचिव शिवशंकर सोनी ने बताया कि ललिताप्रसाद बड़ागांव की पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी चमेली गुप्ता व पुत्र रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता व राखी गुप्ता के सौजन्य से जल मंदिर का निर्माण कराया गया है।
सहायिका के पद पर चयन की मांग
दौसा. ग्राम पंचायत ढिगारिया में आंगनबाडी केन्द्र पर सहायिका के पद पर चयन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सरपंच बाबूलाल ने बताया कि महिला एवं बालविकास विभाग की ओर से अप्रेल एवं दिसम्बर 2016 में दो बार विज्ञप्ति निकाली गई। लेकिन आवेदन के बाद भी किसी का चयन नहीं किया। इस बारे में जानकारी भी नहीं दी जा रही है। ऐसे में प्रकरण की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर हेमराज महावर, मोहनलाल महावर, नीरुदेवी, कन्हैयालाल, मीठालाल, गीता आदि मौजूद थे।
मेला 23 से
गढ़ोरा. यहां मोहलाई स्थित प्राचीन भैरा माता मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन 23 व 24 अपे्रल को होगा। भैरा माता सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पद व कुश्ती दंगल का आयोजन भी होगा। पद दंगल में धवलेराम मीना लालारामपुरा, झण्डूराम मीना शेखपुरा व जगन मीना डैण्डान की पार्टी भाग लेंगी। 24 अप्रेल को कुश्ती में पहलवान जोर-आजमाइश करेंगे।
Published on:
20 Apr 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
