
कोली समाज की प्रतिभाएं सम्मानित
दौसा. कोली विकास संस्था के तत्वावधान में रविवार को छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज व देश का विकास संभव है। शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है।
Talents of Koli society honored
समारोह के मुख्य अतिथि जीएल राजोरिया, रामधन महावर, दीपराम महावर, देवेन्द्र बरोला, पूरणमल रहे। समारोह में 70 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सेवानिवृत व नवनियुक्त सरकारी कर्मियों का सम्मान भी किया गया। इसके अलावा अंगदाता मृतक सन् नी के लक्ष्मीनारायण का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे दौसा विधाायक मुरारीलाल मीना ने छात्रावास के लगते नाले का निर्माण कराने का आश् वासन दिया। अन्य अतिथियों ने भी आर्थिक मदद व गौतम बुद्ध भगवान की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। मंत्री रामावतार मीावर ने प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। मंच संचालन रेणू गोठवाल व रामपाल ने किया।
Talents of Koli society honored
वार्षिकोत्सव में किया सम्मान
दौसा. राजकीय उ"ा माध्यमिक विद्यालय मानपुरिया में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि सीबीईओ बृजेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि लालचंद महावर, राकेश डंगायच व प्रधानाचार्य एजाजुद्दीन ने प्रतिभावान ब"ाों व भामाशाहों का सम्मान किया। ब"ाों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इसी तरह राजकीय उ"ा माध्यमिक विद्यालय डुगरावता में वार्षिकोत्सव की शुरुआत आरपी गोपाललाल शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर की। Óयाना देवी, घासीलाल मीना द्वारा पूर्व में स्कूल को भूमि दान करने की अतिथि ने सराहना की। प्रधानाचार्य सीताराम मीना ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूर्व छात्रों, भामाशाहों व होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं राजकीय उ"ा माध्यमिक विद्यालय छारेड़ा में भी वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। प्रधानाचार्य भोलीराम मीना, सुब्रतकुमार शर्मा, श्रीनारायण मीना, नवनीत व्यास, एके मीना आदि थे।
Talents of Koli society honored
Published on:
24 Feb 2020 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
