11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रत्येक पंचायत से सौ-सौ कार्यकर्ता लाने का लक्ष्य

मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान

2 min read
Google source verification
parsadi lal meena lalsot

प्रत्येक पंचायत से सौ-सौ कार्यकर्ता लाने का लक्ष्य

लालसोट. कस्बे में 5 जुलाई को होने वाले मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालसोट व चांदसेन की बैठक शनिवार को संस्कृत महाविद्यालय में हुई। इसमें पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेता शिरकत करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ काम करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत 100-100 कार्यकर्ता लेकर कार्यक्रम में पहुंचे।

परसादी ने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को भी मनाया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश राड़ा ने कहा कि 22 नए बूथों पर शीघ्र ही कमेटियों का गठन किया जाएगा। चांदसेन ब्लॉक अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची को सक्रिय होकर देखें। उप जिला प्रमुख सीताराम मीना ने कहा कि क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आमजन का जमकर शोषण किया जा रहा है।


बैठक में प्रधान रामकली मीना, उप प्रधान किशनलाल मीना, रामकिशोर मीना, दिनेश मिश्र, रामबिलास खेमावास, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र पांखला, नाथूलाल पटेल, ब्रजमोहन अरण्या, चिंरजीलाल त्रिवेदी, सुरज्ञान डोई, शंभू सैनी, सुदीप मिश्रा, चंद्रशेखर जांगिड़, नमो पट्या, राकेश जोशी, सोनू बिनोरी, पंचायत समिति सदस्य मालूसिंह, अशोक लाठीवाला, मोहन सोनी, कदीर खां, चंद्रशेखर सवांसा, राधामोहन मिश्रा, महेश सोनी, राजकुमार झांपदा, अंशुल सोनी, जितेन्द्र सैनी, रोहित पंसारी आदि थे। (नि.प्र.)


मिलीभगत से बजरी माफिया सक्रिय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परसादीलाल मीना ने कहा कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से बजरी माफिया सक्रिय है। सरकार की अनदेखी से बजरी के नाम पर आमजन का शोषण हो रहा है। (नि.प्र.)

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दौसा की बैठक आज


दौसा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दौसा की बैठक रविवार को दोपहर 10 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में होगी। प्रवक्ता सियाराम सत्तावन ने बताया की राहुल गांधी के शक्ति प्रोजेक्ट को पूरा करने व आगामी चुनावों को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी।