scriptमारपीट कर संत को किया घायल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो थाने पर धरने की चेतावनी | The saint was injured by assault, if he did not arrest the accused, th | Patrika News

मारपीट कर संत को किया घायल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो थाने पर धरने की चेतावनी

locationदौसाPublished: Sep 27, 2020 06:34:54 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

ग्रामीणों ने दी थाने में शिकायत, जताया रोष

मारपीट कर संत को किया घायल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो थाने पर धरने की चेतावनी

मारपीट कर संत को किया घायल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो थाने पर धरने की चेतावनी

नांगल राजावतान(दौसा). थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चूडिय़ावास के बंध के पास स्थित बालाजी मंदिर में रह रहे संत के साथ रविवार सुबह कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इससे घायल संत का ग्रामीणों ने उपचार कराने के बाद थाने में मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शिकायत दी। ग्रामीण दामोदरप्रसाद मीना, रामकिशन मीना, जगदीश शर्मा, भजनलाल मीना, गंगाधर मीना आदि ने बताया कि संत अरविन्द मिश्रा बालाजी के स्थान पर रहता है।

कुछ लोगों ने सुबह जाकर संत के साथ मारपीट की। इससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों ने संत के साथ मारपीट करने वालों को जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर थाने पर धरना देने की चेतावनी दी। इस मौके पर जगदीश मीना, अमरपाल मीना, रमेश बैरवा, रामखिलाडी बैरवा आदि मौजूद थे।
आदिवासी छात्रों पर गोलीबारी से युवाओं में रोष

मेहंदीपुर बालाजी. डूंगरपुर जिले के काकरी डूंगरी पर पिछले 20 दिनों से धरना दे रहे आदिवासी छात्रों पर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर युवाओं ने रोष जताया है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने रविवार को ठीकरिया चौराहे पर सीएम का पुतला जलाकर जमकर नारे लगाए।

इस दौरान आदिवासी नेता महेन्द्र नारेडा, जीतू खेड़ी, बबलेश मीना, नरेश खेड़ी रामला, मनजीत ठीकरिया, सोनू बोहरा, रितेश आदि मौजूद थे। इधर, शराब मुक्त अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल. ठीकरिया ने बताया कि यदि प्रदेश सरकार ने आदिवासी छात्रों की माग नहीं मानी तो छात्रों को लेकर मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
मारपीट कर संत को किया घायल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो थाने पर धरने की चेतावनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो