25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

ढाई दशक का इंतजार पूरा, लालसोट में दौड़ी ट्रेन

पहली बार ट्रेन के आने पर खुश हुए लोग, रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

Google source verification

लालसोट. दौसा-गंगापुर रेल परियोजना को लेकर ढाई दशक पूर्व वर्ष 1996 में देखा गया सपना शुक्रवार को उस वक्त साकार होता नजर आया, जब पहली बार लालसोट में ट्रेन चलती नजर आई। पिपलाई से लालसोट के बीच रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने मोटर ट्रॉली निरीक्षण और विशेष रेल से स्पीड ट्रायल किया। करीब सौ किमी की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन दौड़ी।

सीआरएस के सेफ्टी क्लियरेंस के बाद अब इस परियोजना पर गंगापुर सिटी से लालसोट तक रेल संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा और दिल्ली-मुंबई ट्रेक से लालसोट सीधा जुड़ जाएगा। संभावना है कि रेलवे फिलहाल गंगापुर से लालसोट तक डेमो ट्रेन का संचालन शुरू कर सकता है और कुछ माह बाद रेल सुंरग का काम पूरा होते ही इस पूरे ट्रेक पर दौसा से गंगापुर सिटी तक रेल का संचालन होगा।


लालसोट, मंडावरी व बिनोरी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन के आने से कई घंटों पहले सैकड़ों की संख्या मेें ग्रामीण बालकों के साथ जा पहुंचे। जब यह ट्रेन हॉर्न बजाते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट रेल विभाग के उच्च स्तर पर प्रेषित की जाएगी, इसके बाद रेल संचालन तय होगा। (नि.प्र.)

बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़