script

दो दुकानों में चोरी, लाखों का माल पार

locationदौसाPublished: Jul 25, 2021 07:05:22 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

Theft in Dausa shops- सूरज टॉवर में वारदात

दो दुकानों में चोरी, लाखों का माल पार

दो दुकानों में चोरी, लाखों का माल पार

दौसा. शहर के लालसोट रोड स्थित पूनम टॉकिज के पीछे सूरज टॉवर में शनिवार रात चोर दो दुकानों के शटर तोड़ कर नकदी सहित लाखों का माल पार कर ले गए। रविवार सुबह दुकान खोलने आने पर व्यापारियों को चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि वारदात कोतवाली थाने से करीब 200 मीटर दूर हुई है। ऐसे में लोगों ने आक्रोश जताते हुए शीघ्र चोरी का खुलासा करने की मांग की।
Theft in Dausa shops


कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि पूनम टॉकिज के समीप सूरज टॉवर में प्रवेश कर चोरों ने शहर निवासी अनूप गुप्ता की दुकान डिस्को कलेक्शन का शटर तोड़ कर गल्ले में रखे 38 हजार 900 रुपए, रेडिमेड कपड़े, जिंस, शर्ट व अन्य सामान के कर्टन पार कर लिए। इसी परिसर में मुकेश गुप्ता की दुकान बलराम बैंगल्स एण्ड ज्वैलर्स से करीब 3 हजार रुपए नकद, आर्टिफिशियल ज्वैलरी समेत काफी सामान चुरा लिया। (निसं)
Theft in Dausa shops


खिलाड़ी का किया सम्मान


दौसा. नेशनल यूथ स्पोट्र्स फेडरेशन के तत्वावधान में हुई चैम्पियनशिप में राजस्थान की ओर से खेलने वाले फुटबॉलर विशाल राजोरिया का दौसा आगमन पर सम्मान किया गया। पूर्व फुटबॉलर अब्दुल रसीद ने बताया कि विशाल ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 गोल किए। इस दौरान सुभाष घोषी, डीपी भारद्वाज, पार्षद आशीष शर्मा, बनवारी, चुन्नीलाल, आरिफ खान, मनोज शर्मा, सुशील शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, डॉ. कासिम सहित अन्य मौजूद थे।
विजय जिलाध्यक्ष मनोनीत


दौसा ञ्च पत्रिका. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजयसिंह गुर्जर व सचिव राजकुमार की अध्यक्षता में रविवार को बजरंग मैदान में हुई बैठक में विजय कुमार मीना को कोविड स्वास्थ्य सहायक संघर्ष समिति का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर अरबाज खान, बलजीत वेद, मानव लोदिया, ममता, सुमनलता, हनुमान मीना, पंकज, योगेन्द्र गुर्जर, प्रेम मीना, लोकेश मीना, सुरेन्द्र नागर, देवेश कौशिक सहित कई मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो