दौसा. शहर के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नंबर एक में त्रिकुटा पार्क की जागरूक जनता ने चोरी के मामले में एक युवक को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से शहर के पार्कों से लोहे के बैंच व उनके पाट्र्स चोरी हो रहे थे। हाउसिंग बोर्ड के भी पार्कों में ऐसा हो रहा था। ऐसे में स्थानीय लोग चोरों को पकडऩे की फिराक में थे।
मंगलवार दोपहर तीन-चार युवक कार लेकर पार्क में आए और बैंचों को खोलकर ले जाने वाले थे कि कॉलोनी वासियों ने एक युवक को दबोच लिया। इस दौरान नगर परिषद के अभियंता भी मौके पर पहुंच गए। सूचना के करीब आधे घंटे में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुपुर्द कर दिया गया। नगर परिषद आयुक्त ने पुलिस को चोरी के संबंध में रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने आरोपी युवक राजा खान निवासी नागौरी मोहल्ला दौसा को गिरफ्तार किया।