29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

कोतवाली थाने के पास चोरों का उत्पात, तीन दुकानों में वारदात

शहर में धारा 144 के बावजूद बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

Google source verification

दौसा शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोतवाली थाने के आसपास ही चोरों ने उत्पात मचाया। तीन दुकानों में वारदात को अंजाम दिया गया। खास बात यह है कि चुनावी समय में धारा 144 लागू होने के बावजूद आपराधिक गतिविधियां बढऩा पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रही है। शहर में बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।


कोतवाली थाने के सामने फुटवियर की दुकान पवन शू पैलेस से माल पार कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी। दुकान संचालक पवन वधावन ने बताया कि सुबह दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। दुकान से करीब 5 हजार नकद व चांदी के दो-तीन कलदार गायब थे। वहीं लालसोट रोड पर लक्ष्मी भोजनालय का भी चोरों ने ताला तोड़ा। संचालक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि चोर करीब 20 हजार नकद तथा एक भरा व एक खाली सिलेंडर ले गए।

तीसरी वारदात ढाबे के समीप सरस डेयरी बूथ पर हुई। यहां चोरों ने बूथ का एक ताला तोड़ दिया, लेकिन दूसरा ताला नहीं टूटने से माल ले जाने में सफल नहीं हुए। गौरतलब है कि बीते दिनों डेयरी के दो बूथों में चोरी की वारदात हो चुकी हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की।