
पुलिस की सुस्ती से चोर बेलगाम, नहीं हो रहा खुलासा
दौसा. जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। जिला मुख्यालय पर साल के पहले ही महीने में हाउसिंग बोर्ड व कृषि उपज मण्डी समेत करीब आधा दर्जन स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा नहीं होने से लोग आशंकित हैं। जिलेभर में चोरियों का आंकड़ा एक दर्जन से अधिक पार कर गया है।
दिनदहाड़े वारदात
केवल रात में ही चोरियां नहीं हो रही, बल्कि अब तो चोर दिनदहाड़े ही वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। दौसा शहर में इस महीने हाउसिंग बोर्ड में हुई दो चोरियां दिन में हुईहै।
सूने मकानों को बनाते हैं निशाना
दौसा शहर में पिछले दिनों हुई चोरियों में चोरों ने ऐसे मकानों में वारदातों को अंजाम दिया है, जो सूने थे। शहर के हाउसिंग बोर्ड में श्रीकृष्ण शर्मा परिवार समेत जयपुर में 25 जनवरी को शादी में गए थो। 26 जनवरी को वे दौसा आए तो उनके मकान में रखा करीब चार लाख रुपए के जेवरात व नकदी चोरी हो गई। अन्य सूने मकानों में भी दिनदहाड़े कई वारदातें हो चुकी है।
वहीं शहर के गुप्तेश्वर सर्किल चुंगी पर मंगलवार रात चोर एक डेयरी बूथ का ताला तोड़ कर हजारों रुपए का सामान ले गए। पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी है।
थाने के पास से दिनदहाड़े बाइक चोरी
लालसोट. शहर में चोरों की धमाचौकड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। लालसोट पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिन दहाड़े बाइक चुरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। थूणिधिराजपुरा गांव निवासी पीडि़त रामकिशोर मीना ने थाने में मामला दर्ज कराया कि वह 25 जनवरी की दोपहर को अपनी बाइक को महिला चिकित्सालय के बाहर गेट पर खड़ी करने के बाद अंदर चला गया। कुछ देर बाद वापस आया तो उसकी बाइक गायब मिली। गौरतलब है कि महिला चिकित्सालय के गेट से पुलिस थाने के प्रवेश द्वार की दूरी 100 मीटर से भी कम है, ऐसे में बाइक चोरी की वारदात ने लालसोट पुलिस पर सवाल खड़ा कर दिए हैं। (नि.प्र.)
1. 2 जनवरी को बांदीकुई के आभानेरी मंदिर से दानपात्र चोरी।
2. नांगलराजावतान में 4 जनवरी को खवारावजी की थडिय़ों पर परचूनी की दुकान में चोरी।
3. दौसा शहर में 15 जनवरी को गुप्तेश्वर रोड स्थित मुकुंद नगर में सूने मकान में लाखों की चोरी।
4. दौसा पुराने शहर में 16 जनवरी को छात्रावास से सिलेण्डर चोरी।
5. दौसा शहर के गुप्तेवर रोड पर 17 जनवरी को नेताजी सुभाष कॉलोनी में सूने मकान में चोरी।
6. दौसा में 23 जनवरी की रात को कृषि उपज मण्डी में एक फर्म के आगे रखे दस कट्टे तिल चोरी।
7. दौसा शहर में 25- 26 जनवरी गुप्तेश्वर रोड स्थित हाऊसिंग बोर्ड में श्रीकृष्ण शर्मा के मकान में लाखों की चोरी हो गई।
8. लालसोट थाना इलाके में 25 जनवरी की रात को चार मकानों में लाखों की नकदी व जेवरात चोरी हो गए।
9. गीजगढ़ में 17 जनवरी ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गया।
10. लवाण में 8 जनवरी को जागेश्वर मोहल्ले से सौर ऊर्जा की बैट्रियां चोरी हो गई।
11. लालसोट में 8 जनवरी को ही आजाद चौक से एक दुकान में चोरी।(इस चोरी का खुलासा हो गया)
12. सिकंदरा थाना इलाके में 16 जनवरी को तीन बाइक चोरी।
13. बांदीकुई के काटरवाड़ा में 28 जनवरी की रात को काटरवाड़ा में परचूनी की दुकान में हजारों का माल पार।
14. दौसा में 29 जनवरी की रात गुप्तेश्वर सर्किल डेयरी बूथ में चोरी।
Published on:
31 Jan 2019 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
