दौसा. गुर्जर छात्रावास में मंगलवार शाम नववर्ष स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा की प्रस्तुतियों पर हजारों युवा झूम उठे। एक अन्य कलाकार रोहित सिराधना ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
शाम करीब चार बजे अजय हुड्डा मंच पर आए तो युवा झूम उठे। भीड़ बेकाबू हो गई तथा अनुशासन भूलकर मंच के नजदीक जुट गई। बड़ी मुश्किल से आयोजकों ने भीड़ को काबू कर कार्यक्रम शुरू कराया। अजय हुड्डा ने अपने चर्चित गीत कालिया मुराड़ से कार्यक्रम की शुरुआत कर समां बांध दी। इसके बाद ‘कमर तेरी लेफ्ट राइटÓ, जवानी जिंदाबाद-किसानी जिंदाबाद सहित कई गीतों पर साथी महिला कलाकार के साथ अजय ने प्रस्तुति देकर युवाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।
भीड़ में कुछ युवा जब बोतल उछालने लगे तो हुड्डा ने नसीहत भी दी। युवाओं ने प्रस्तुति को मोबाइल में कैद करने की होड़ मची रही। इसके बाद रोहित सहित अन्य कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दी।