19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
mahwa police

कार लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

महुवा. थाना पुलिस ने 11 माह पूर्व नेशनल हाईवे से लूटी गई कार के तीन आरोपियों को ग्वालियर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि 11 माह पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित महुवा बायपास से कार लूट के आरोपी भूरा उर्फ रवि नाई निवासी नारायण विहार गोला का मंदिर मुरैना एमपी, अजीत गुर्जर निवासी लक्ष्मणगढ महाराजपुरा ग्वालियर व शुभम नाई निवासी लल्लू बसई सिहोनिया मुरैना को पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह व पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मीणा के निर्देशन पर एसआई महेन्द्र कुमार, राकेश कुमार व भूपेन्द्र सिंह की टीम गठित कर ग्वालियर से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के खिलाफ उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के थानों में अपहरण, लूट, फिरौती, मारपीट, हत्या के दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जल्दी ही लूटी गई कार को बरामद कर लिया जाएगा।


यह था मामला


थाना प्रभारी ने बताया कि 14 अप्रेल 2018 को आगरा के महावीर नगर निवासी संजय वर्मा ने मामला दर्ज कराया था कि आरोपियों ने आगरा से उसकी कार किराए पर लेकर मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने के लिए आ गए। जहां से वो लोग वापस लौट रहे थे।

इस दौरान देर शाम उन्होंने महुवा बायपास पर टॉयलेट करने के बहाने कार रुकवाकर उसे बंदी बनाकर पीछे की सीट पर डाल दिया तथा खेड़ली मोड़ से खानपुर जाने वाले रोड पर सुनसान जगह पर पटक कर चले गए। उसकी जेब से तीन हजार रुपए की नकदी ले भी ले गए। इस पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपितों को चिह्नित कर उन्हें ग्वालियर से गिरफ्तार किया है।

चोरों की धमाचौकड़ी, ट्रक, बाइक व जनरेटर पार


लालसोट. पिछले दो माह से शहर में जारी चोरों की धमाचौकड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि शुक्रवार रात्रि को शहर से गुजरने वाले एनएच 11 ए पर ट्रक यूनियन के पास खड़े एक ट्रक को चुरा ले गए। ट्रक मालिक घनश्याम सोनी ने शनिवार सुबह पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। लालसोट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा भी लिया।

इसी तरह शहर की ईदगाह कॉलोनी निवासी शिक्षक इस्लामुद्दीन खां ने लालसोट थाने में मामला दर्ज कराया कि उसकी बाइक खटवा रोड पर स्थित एक निजी महाविद्यालय के सामने खड़ी थी। जिसे चोर ले गए। इसी तरह खटवा रोड पर ही डेयरी की दुकान संचालित करने वाले मुकेश ढंड ने भी पुलिस को प्राथमिकी देकर बताया कि उसकी दुकान के बाहर रखे जनरेटर को भी चोर ले गए। (नि.प्र.)