दौसा जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज के पीछे स्थित प्राचीन फलसे वाले बालाजी मंदिर में मंगलवार चोरी की वारदात हुई। बुधवार सुबह मंदिर में श्रद्धालु जमा हो गए तथा पुलिस ने मौका मुआयना किया। पूरी वारदात मंदिर में लगी सीसीटीवी में कैद हुई है। वारदात से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। पुलिस ने शीघ्र आरोपी को पकडऩे की मांग की।
सीसीटीवी फुटेज में रात 12.15 से 12.45 के बीच एक नकाबपोश चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। बुधवार सुबह पुजारी और श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। मंदिर में चोरी होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। कोतवाली थाना पुलिस ने मंदिर पहुंचकर घटना का जायजा लिया व मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें चोर मंदिर परिसर में करीब 10 मिनट से अधिक समय तक रहा।
आरोपी ने पहले छत्र चुराए। उसके बाद लोहे के सरिये से दानपात्र को तोडकऱ उसमें रखी नकदी को थैले में भरकर फरार हो गया। फलसा वाले बालाजी सेवा समिति की ओर से चेतनप्रकाश शर्मा की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में तीन चांदी के छत्र तथा करीब 2-3 माह से दानपात्र में जमा राशि चोरी होना बताया गया है।