
- न्यायालय ने सुनाई सजा
लालसोट.
करीब 15 साल पूर्व उपखण्ड के बास सुखचैनपुरा निवासी एक जने के साथ मारपीट कर अपहरण करने के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट न्यायालय क्रम 2 ने पांच आरोपियोंं को दोषी करार देते हुए तीन-तीन साल के साधारण कारावास व तीन-तीन हजार रुपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। मामले मेें अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले अभियोजन अधिकारी समर्थलाल बैरवा ने बताया कि परिवादी बास सुखचैनपुरा गांव निवासी प्रसादी पुत्र श्रीनारायण मीना ने अपने भाई कैलाश के साथ घनश्याम, कमलेश, हंसराज, बाबूलाल मीना निवासी बगड़ी, पृथ्वीराज मीना निवासी बिणज्यारी थाना बामनवास के खिलाफ मारपीट कर अपहरण कर ले जाने का मामला लालसोट थाने में 21 अक्टूबर 2004 को दर्ज कराया था। अनुसंधान के बाद पुलिस द्वारा न्यायालय में चार्जशीट पेश की गई। इस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट न्यायालय क्रम 2 के न्यायाधीश पूरणसिंह ने पांचों आरोपियों को यह सजा सुनाई है।(नि.प्र.)
ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, - पूछताछ में एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करना स्वीकारा
मानपुर. मानपुर पुलिस ने एक माह पहले मरियाडा़ सरपंच महाराज सिंह गुर्जर के घर से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनील चौहान, उपाधीक्षक सुरेशचन्द मीना के निर्देश पर टीम गठीत कर आरोपियों की गोपनीय रूप से तलाश शुरू की गई। साइबर सैल दौसा की मदद लेकर आरोपी मोहनलाल मीना निवासी खरखला की ढाणी बूचपुरी थाना राजगढ़, सतीश मीना, धर्मेन्द्र निवासी चावण्डा मोहल्ला बूचपुरी थाना राजगढ़ को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुरेश मीना ने बताया कि तीनों आरोपियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर सरपंच के घर से ट्रैक्टर- ट्रॉली चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों से गहन पूछताछ में लोटवाड़ा, सैंथल, बांदीकुई, बसवा, जामड़ोली जयपुर, सिविल लाइन जयपुर, कानोता के पास, घाट की गुनी जयपुर के बापी गांव, रामपुरा गांव, नाभावाला, रेलवे स्टेशन बांदीकुई के पास, बैजूपाड़ा के पास, कौलाना जेल रोड़ व पानी टंकी के पास, गुल्लाना गांव सहित अन्य जगहों से चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपियों से और भी वारदातें खुलने की संभावनाएं है। पुलिस आरोपियों से ट्रैक्टर ट्रॉली बरामदगी का प्रयास कर रही है।
नाबालिग से बलात्कार का प्रयास
सिकंदरा. थाना इलाके के राणोली चौकी क्षेत्र के एक गांव में खेत पर फसलों की रखवाली कर रही नाबालिग से बलात्कार का प्रयास करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता गुरुवार रात को बड़ी बहन के साथ खेत में रखवाली के लिए गई थी। इसी बीच उसकी बड़ी बहन घर पर खाना खाने चली गई। इसके बाद जयनारायण ने बलात्कार का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
23 Nov 2019 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
