
टॉपर रहे छात्रों को किया पुरस्कृत
दौसा. राजा पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्वावधान में प्रतिभा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। संस्था निदेशक गंगालहरी शर्मा ने बताया कि पूर्व में आयोजित टेलेण्ट खोज परीक्षा में टॉपर रहे छात्रों का पुरस्कार वितरण समारोह आयाजित किया गया है। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने धर्मेश शर्मा, अभय शर्मा, राज शर्मा, आयुष अग्रवाल को साइकिल, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रो को बैग, तृतीय स्थान पर कलाई घड़ी व अन्य दस छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कक्षा 12वीं विज्ञान विषय में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली तनुजा शर्मा को भी साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव ममता भूपेश ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से शिक्षा प्राप्त की जाए तो निर्धनता व पिछड़ेपन से मुक्ति मिल सकती है। विशिष्ट अतिथि नांगलराजावतान एसडीएम गोवर्धनलाल शर्मा ने छात्रों को हांैसला रखकर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमवती शर्मा, प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा, प्रेमकुमार हरितवाल, मनोहरलाल गुप्ता, जीपी. शर्मा, शिवशंकर शर्मा आदि मौजूद थे।
मानपुर. क्षेत्र में निजी विद्यालयों में पोर्टल एजुकेशन एकेडमी बिन्दरवाड़ा का 12वींं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। प्रधानाचार्य हरफूल सैनी ने बताया कि शेरङ्क्षसह योगी ने 87 प्रतिशत, सुमन सैनी 86, मुहम्मद यूनस खान 86 प्रतिशत, अनिता बैरवा, रोहिताश सैनी, कुलदीप, प्रकाश योगी, यश अग्रवाल, कृष्णा बैरवा, दिलखुश गुर्जर, राजेन्द्र सैनी, रवि सैनी, विजय वर्मा, सुरेन्द्र सैनी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किए।
बांदीकुई. सीबीएसई बारहवीं बोर्ड के जारी हुए परीक्षा परिणाम में अरावली पब्लिक स्कूल बडिय़ाल खुर्द के छात्र नमन खण्डेलवाल ने गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। प्रधानाचार्य अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्र नमन ने गणित में 100, भौतिक विज्ञान में 95, रसायन विज्ञान में 98 अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में 97.67 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। छात्रा डिंकी जैमन ने 93.33, रेखा मीणा ने 92, जिया गुप्ता 89, राजेश कुमार 88, चिराग अरोरा 83.67, छात्रा समीक्षा गुप्ता ने 83, मोहित खण्डेलवाल ने 80.33 एवं अमित मीणा ने 80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
Published on:
28 May 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
