दौसा जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर सोमवार को नामांकन दाखिल करने की समय सीमा पूरी हो गई। अंतिम दिन जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर 27 प्रत्याशियों ने 36 आवेदन दाखिल किए हैं। जिले में 30 अक्टूबर से विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल शुरू हो गया था। सभी पांचों सीटों पर कुल 59 प्रत्याशी ताल ठोक चुके हैं। इन सभी प्रत्याशियों ने कुल 76 नामांकन दाखिल किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि 7 नवम्बर को नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर है। 25 नवम्बर को मतदान एवं मतगणना तिथि 3 दिसम्बर तय है।
दौसा रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार गोरा ने बताया कि सोमवार को दौसा विधानसभा सीट से अशोक कुमार ने राष्ट्रीय जनता सेना, रुक्मणि ने अभिनव लोकतंत्र पार्टी, भरतलाल मीना ने भारतीय जनता दल, देशराज बैरवा ने राजस्थान डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी, रामेश्वर प्रसाद गुर्जर ने बसपा व सुनीता मीना ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इससे पूर्व के दिवसों में 5 अभ्यार्थियों ने 8 नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पूरी सावधानी बरती। कलक्ट्रेट के मुख्यद्वार से प्रत्याशियों के साथ चार-चार समर्थकों के अलावा किसी को भी अन्दर नहीं जाने दिया गया।
बांदीकुई में सर्वाधिक तो लालसोट में कम
जिले में सबसे अधिक नामांकन बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में दाखिल किए गए हैं। यहां 18 प्रत्याशियों ने कुल 24 नामांकन पेश किए। दूसरे नंबर पर महुवा रहा, यहां 18 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन किए। तीसरे नंबर पर विधानसभा क्षेत्र दौसा से 10 अभ्यार्थियों ने 15 नामांकन, चौथे नंबर पर सिकराय से 9 जनों ने 11 तथा सबसे कम नामांकन विधानसभा क्षेत्र लालसोट से 4 अभ्यार्थियों ने 6 दाखिल किए हैं।
आखिरी दिन नहीं मचा हल्ला
जिले में भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य प्रमुख प्रत्याशी शनिवार तक नामांकन दाखिल कर चुके थे। ऐसे में आखिरी दिन अधिकतर निर्दलीय व अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए, लेकिन जुलूस या भीड़ जुटाने की जगह चुनिंदा लोगों को साथ ले जाने से विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर शोरगुल नहीं रहा।