लवाण. कस्बे के मुख्य बाजार में मंगलवार सुबह झण्डे चौक पर झूलते बिजली के तारों में ट्रैक्टर-ट्राॅली उलझ गई। इससे तार टूट गए व दो खम्भों में दरार आई। गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में बिजली के तार झूल रहे हैं। कई बार प्रशासन को अवगत करवा दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। दो साल से बिजली निगम ने तारों को ऊंचा करने के लिए खम्भा तो लगा दिया, लेकिन तारों को शिफ्ट नहीं किया।
मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली झूलतों तारों में उलझ गई। इस दौरान कुछ महिलाएं पीने का पानी लेकर आ रही थी, गनीमत यह रही की आवाज आने पर महिलाएं दूर हट गई। तार टूटकर जमीन पर गिर गए, जिन्हें ग्रामीणों ने लकड़ी से दूर किया। ऐसे में दिनभर इलाके की बिजली गुल रही।