
Encroachment of land by Mafia in karauli
लालसोट. तहसील प्रशासन ने सोमवार को टोडागंगा गांव के पास नदी के बहाव क्षेत्र पर कब्जा कर बोई फसलों को नष्ट कराने की कार्रवाई की। पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में नदी के बहाव क्षेत्र में करीब बीस बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। तहसीलदार रेवड़मल ने बताया कि जेसीबी व ट्रैक्टरों की मदद से गेहंू, जौ, सरसों व सौंफ की फसलों को नष्ट किया गया।
तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमियों में भी हड़कंप मच गया और वे मौके से भाग छूटे। कार्यवाही के दौरान मंडावरी पुलिस जाप्तेे के साथ भू अभिलेख अधिकारी गिर्राजप्रसाद शर्मा, धन्नालाल, हल्का पटवारी रजनीकंात, अरविंद, सत्यनारायण, मिश्रीलाल एवं राधेश्याम समेत कई राजस्वकर्मी मौजूद थे। (नि.प्र.)
तीन पहाड़ से नहीं हटाया अतिक्रमण, दो पहाड़ से ही लौटे वापस
मेहंदीपुर बालाजी. कस्बे के पहाड़ पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। बालाजी व टोडाभीम वन नाकाकर्मियों ने एक पहाड़ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इसकी भनक लगते ही तीन पहाड़ तक के अतिक्रमियों में खलबली मच गई। वनकर्मियों ने पहाड़ पर सीढिय़ों के दोनों ओर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटवाकर अवैध रूप से रखा गया सामान जब्त किया।
जहां वन विभाग की टीम दो पहाड़ स्थित एक मंदिर के प्रवेश द्वार तक ही अतिक्रमण हटवाकर वापस लौट गई। ऐसे में तीन पहाड़ क्षेत्र में लम्बे समय से जमे अस्थाई अतिक्रमियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीन पहाड़ पर कार्रवाई नहीं करने पर लोगों ने वन विभाग की टीम पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
ई-मित्रों की जांच
बांदीकुई. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से सोमवार को ई-मित्र की दुकानों का निरीक्षण किया गया। दल में शामिल निहालसिंह गुर्जर व देवेन्द्र कुमार बैरवा को एक ई-मित्र बंद मिला। वहीं एक ई-मित्र की मशीन दौसा में संचालित होना पाई गई।
Published on:
05 Feb 2018 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
