
पानी में डूबने से बगड़ी में दो छात्रों व लवाण में एक युवक की मौत
लालसोट. उपखण्ड के मंडावरी थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव स्थित राजकीय अम्बेडकर आवासीय विद्यालय के दो बालकों की बुधवार देर शाम विद्यालय के पीछे बने एक पानी के हौज में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुछ छात्र शाम को विद्यालय की चारदीवारी कूद कर पीछे खेतों में बने पानी के हौज में नहाने चले गए।
इस दौरान कक्षा 9 में पढऩे वाले मोनू प्रजापत व कक्षा 8 में पढऩे वाले मोनू जैतवाल पानी में डूब गए। दोनों बालकों को डूबता देख अन्य बालक चिल्लाए तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी में कूद कर दोनों बालकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी। मंडावरी थाना पुलिस बालकों को मंडावरी अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने मृत बताया।
प्रधानाचार्य व वार्डन को निलम्बित करने की मांग
मौके पर सरपंच किशनलाल मीना समेत दर्जनों ग्रामीण पहुंच गए और घटना के लिए विद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानाचार्य व वार्डन को निलम्बित करने की मांग करने लगे। एकबारगी ग्रामीण विद्यालय के बाहर से गुजर रहे लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर भी जाम लगाने की तैयारी करने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों के समझाने पर मान गए।
मौके पर उपखण्ड अधिकारी व विभाग केे अधिकारियों को बुलाने की मांग की। कुछ देर बाद लालसोट उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य व पुलिस सीओ मनराज मीना पहुंच गए। अधिकारियों ने जब प्रधानाचार्य व वार्डन के बारे में जानकारी ली तो दोनों ही मौके पर नहीं मिले। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दोनों की अनदेखी से आए दिन बालक बाहर घूमते रहते हैं।
इस बारे में कई बार उन्होंने अवगत भी करा दिया है। बाद में वार्डन व प्रधानाचार्य को तत्काल निलम्बित करने, विद्यालय की चारदीवारी को ऊंचा करने, स्टाफ को बदलने व विद्यालय में पानी की किल्लत को दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया।(नि.प्र.)
हेलमेट के पानी में तैरने से चला पता
लवाण. कस्बे में डुगरावता रोड पर बाइक के अनियन्त्रित होकर पानी के नाले डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना का पता तब चला, जब स्कूल के बच्चों ने नाले में हेलमेट तैरता देख सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नाले से शव व बाइक को बाहर निकाला। बाद में पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
मांगीलाल ने बताया कि मृतक उसका चाचा अशोक सैनी 35 पुत्र कन्हैयालाल सैनी निवासी बड़ागांव थाना नांगलराजावतान है। जो रोजाना बड़ागांव से तूंगा जिला जयपुर में सिलाई का काम करता था। मंगलवार को देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने ढूंढ़ा और रात 11 बजे लवाण थाने में सूचना भी दी, लेकिन नहीं मिला।
लवाण थाना प्रभारी सीमा शर्मा ने बताया कि मृतक तूंगा में सिलाई का काम करके अपने घर बड़ागांव जा रहा था। डुगरावता रोड पर बाइक कि अनियन्त्रित या रात को कोई जानवर के आने से वह पानी के नाले में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
Published on:
13 Sept 2018 07:13 am

बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
