दौसा. शहर की छतरी वाली ढाणी में गुरुवार को चौधरी सर्किल रोड पर पूर्व विधायक मूलचंद मीना की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने छतरी वाली ढाणी स्कूल में नवनिर्मित 5 कक्षा कक्षों का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान वक्ताओं ने पूर्व विधायक के जीवनकाल पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सांसद जसकौर मीणा, राधेश्याम नांगल, इंद्रकुमार मीणा, प्रधान प्रहलाद रोहड़ा, दिनेश बरवाल, पूर्व प्रधान रामप्रताप मीणा, डीसी बैरवा, सभापति ममता चौधरी, राकेश चौधरी, पार्षद हंसराज गुर्जर, घनश्याम भांडारेज, उमाशंकर बनियना, प्रवक्ता मुकेश राणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। समारोह में राज्यमंत्री मुरारीलाल ने शहर में सोहनलाल बंशीवाल की प्रतिमा व सर्किल का निर्माण कराने की बात भी कही।