
up-loading wildly loose shutter rumor
दौसा. शहर में दुकानों पर पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट होने तथा आय-व्यय के ब्यौरे की जानकारी लेने के लिए आयकर विभाग की टीम के कार्रवाई करने की अफवाह से शुक्रवार शाम को व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।
टीम के कार्रवाई करने की सूचना मिलते ही चंद मिनटों में शहर के प्रमुख बाजारों में स्थित दुकानों के शटर धड़ाधड़ डाउन हो गए। ऐसे में दिनभर से ग्राहकों से आबाद नजर आने वाले बाजार सुनसान हो गए। इस दौरान व्यापारी एक दूसरे से टीम की लोकेशन लेने में जुटे रहे, लेकिन कोई भी अफवाह का तोड़ नहीं निकाल पा रहा था। ऐसे में देर शाम तक बाजारों में दुकानों के शटर डाउन ही रहे। इससे बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शाम करीब 4 बजे शहर के पूनम सिनेमा के पीछे स्थित बाजार में आयकर विभाग की टीम आने की सूचना मिली थी।
इस पर कुछ ही देर में व्यापारी दुकान बंद कर मौके से फरार होने लग गए। देखते ही देखते आम दिनों में भीड़ से अटा रहने वाला बाजार सुनसान हो गया। सड़कों पर बस आवागमन करने वाले ही नजर आ रहे थे। इसके कुछ देर बात शहर के नया कटला, मानगंज, मण्डी रोड, लालसोटरोड, अगरा रोड, संत सुंदरदास मार्ग, खादी भण्डार रोड में आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई की अफवाह आग की तरह फैल गई। व्यापारी शटर डाउन कर रवाना हो गए। मौके पर ही खड़े रहकर टीम की लोकेशन लेने की तैयारी में जुटे रहे, लेकिन कोई भी सही स्थिति नहीं पता कर पाया।
ऐसे में देर शाम तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इस सम्बन्ध में जिला आयकर अधिकारी आशुतोष शर्माने बताया कि उन्होंने शहर में किसी भी प्रकार की कार्रवाईनहीं की है। व्यापारियों ने अफवाह के आधार पर दुकानें बंद करी होंगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
