22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona epidemic… लॉकडाउन में टीटोली टोल प्लाजा से आधे भी नहीं गुजरे वाहन

कोरोना महामारी

2 min read
Google source verification
लॉकडाउन में टीटोली टोल प्लाजा से आधे भी नहीं गुजरे वाहन

नांगल राजावतान के टीटोली गांव में स्थित टोल प्लाजा।

नांगल राजावतान . कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान उपखण्ड के गांव टीटोली में नेशनल हाइवे 11 ए पर स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की संख्या आधी रह गई। इससे टोल प्लाजा की आमदनी पर करीब 50 फीसदी कमी आई है। इसके बाद अनलॉक-1 में अब वाहनों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही टोल प्लाजी की आमदनी में बढ़ोतरी होने लगी है। लॉक डाउन के दौरान तो टोल प्लाजा की आमदनी घटकर करीब करीब 40 फीसदी ही रह गई थी।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन में ढील मिलने के बाद भी लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। लॉक डाउन से पहले टीटोली टोल प्लाजा पर रोजाना करीब एक हजार 200 वाहन निकलते थे। जो लॉक डाउन में सरकार द्वारा मिली छूट के बाद घटकर 400 से 500 वाहन प्रति दिन रह गए। इससे जाहिर होता है कि कोरोना के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। टोल कम्पनी के निदेशक विनोदकुमार मलिक ने बताया कि लॉक डाउन से पहले जहां एक हजार 200 वाहन गुजरते थे, उनसे प्रतिदिन करीब 4 लाख रुपए की आमदनी हो रही थी। 22 मार्च से 25 मार्च तक के लॉक डाउन में टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 60 हजार की आमदनी रह गई थी। इसके बाद सरकार द्वारा 26 मार्च से 19 अप्रेल तक टोल प्लाजा बंद कर दिया था। सरकार द्वारा लॉक डाउन में मिली ढील के बाद 20 अप्रेल से 15 मई तक टोल प्लाजा से प्रति दिन 400 से 500 वाहन गुजरने लगे। इससे करीब 2 लाख रुपए की प्रति दिन आमदनी हो रही थी।
अनलॉक -1 में बढऩे लगी वाहनों की संख्या
सरकार द्वारा लॉक डाउन में छूट देने के बाद अब अनलॉक-1 में टोल प्लाजा पर वाहनों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है। लॉक डाउन में छूट के दौरान टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 400 वाहन गुजते थे। अब अनलॉक-1 में टोल प्लाजा से प्रति दिन करीब 800 वाहन निकलने लगे। इन वाहनों से करीब साढे 3 लाख रुपए की प्रति दिन आमदनी हो रही है।
फैक्ट फाइल
-लॉकडाउन से पहले प्रति दिन निकलते थे करीब 1200 वाहन
-लॉकडाउन में वाहनों की संख्या घटकर रह गई 400 से 500