
लालसोट के लाल क्लब स्टेडियम पर घास लगाने के बाद खूबसूरत नजारा।
दौसा. लालसोट शहर के कोथून रोड पर ट्रक यूनियन के पास स्थित लाल क्लब स्टेडियम में बिछी हरी मखमली घास ने पूरे स्टेडियम की फिजां को बदल दिया है। नगर पालिका द्वारा इस स्टेडियम पर लगाई गई घास के उगने के बाद अब पूरा मैदान हरा भरा नजर आने लगा है।
स्टेडियम के इस रूप को देखकर अब स्थानीय खेल प्रतिभाओं के चेहरे भी खिल उठे है। मखमली घास को देखने के लिए अब वहां प्रतिदिन दर्जनों खिलाड़ी व खेल प्रेमी भी पहुंचने लगे है, जिससे स्टेडियम पर खिलाडिय़ों की चहल पहल भी नजर आने लगी है। इसके अलावा स्टेडियम में पहली बार टर्फ विकेट का निर्माण किया गया है, जिससे युवा क्रिकेट खिलाडिय़ों को पहली बार लालसोट में टर्फ विकेट पर अपना खेल दिखाने का मौका मिलेगा। लाल क्लब स्टेडियम पर आगामी 27 फरवरी से राष्ट्रीय स्तर की ऑल इंडिया ट्वेंटी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन होना है, जिसके लिए भी स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है। मैदान पर बिछाई घास व मैदान को समतल करने के लिए यहां प्रेशर रोलर चलाया जा रहा है और प्रतिदिन घास की कटाई भी जारी है, जिससे आने वाले दिनों में मैदान और अधिक खूबसूरत लगेगा।
गौरतलब है कि दो करोड़ 21 लाख रुपए की राशि से निर्मित इस स्टेडियम का निर्माण करीब दस वष पूर्व तत्कालीन पालिका अध्यक्ष स्व. रामप्रसाद मिश्र 24 नवम्बर 2011 को शुरू कराया था। वर्ष 2013 में इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर की खेल प्रतिभाओं को आशा थी कि उन्हे यहां बेहतर सुविधाएं मिलेगी, लेकिन स्थानीय पालिका प्रशासन की अनदेखी से लाल क्लब स्टेडियम दुर्दशा का शिकार होने लगा और नगर पालिका प्रशासन ने इसे एक कबाड़ घर बना दिया था। इसके चलते स्थानीय खेल प्रतिभाएं भी पूरी तरह मायूस हो गई थी। दो वर्ष पूर्व उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना यहां प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए पहुंचे तो उन्होंने स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर पालिका के अधिकारियों व तत्कालीन चैयरमैन को यहां की व्यवस्थाओं की सुध लेने व यहा पूरे मैदान में घास लगाने व सभी सुविधाएं खिलाडिय़ों को मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी स्थानीय पालिका प्रशासन ने यहां से अपना कबाड़ का सामान नहीं हटाया। करीब दो माह पूर्व जब यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव कमल मीना पहुंचे तो हालात को देख कर पालिका अधिकारियों को यहां से कबाड़ हटाने व सुलभ शौचालय की व्यस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही मीना यहां नियमित रूप से पहुंचकर स्टेडियम मेें खिलाडिय़ों की सुविधाओंं के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं। अब पूरे मैदान में हरी भरी घास व स्टेडियम भी साफ सुथरा नजर आने लगा है।
फ्लड लाइट भी लगाई जाएगी
मीना ने बताया कि लालसोट के लाल क्लब स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। अभी स्टेडियम के विकास के लिए पालिका प्रशासन के पास बजट उपलब्ध है, इस बजट से यहां चार फ्लड लाइट लगाई जाएगी, जिससे रात्रि को भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा।
खिलाडिय़ों को कोई परेशानी नहीं होगी
पालिकाध्यक्ष रक्षा मिश्रा ने बताया कि लाल क्लब स्टेडियम पर मौजूद सुलभ काम्पलेक्स की व्यवस्थाओं को शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाएगा, जिससे खिलाडिय़ों को कोई परेशानी नहीं होगी।
Published on:
13 Feb 2021 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
