14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम सभाओं में हुआ हंगामा

उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में सोमवार को ग्राम सभाएं आयोजित हुई। ग्राम पंचायत कौलाना में सरपंच सजना देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। राशन वितरण, मनरेगा योजना, पेंशन एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित होने से जुड़ी जानकारी दी गई।

2 min read
Google source verification
Village meetings chaos

Village meetings chaos

बांदीकुई. उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में सोमवार को ग्राम सभाएं आयोजित हुई। ग्राम पंचायत कौलाना में सरपंच सजना देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। राशन वितरण, मनरेगा योजना, पेंशन एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित होने से जुड़ी जानकारी दी गई।

वहीं भामाशाह नामांकन से वंचित एवं सीडिंग कार्य की जानकारी दी गई। वार्ड पंच एवं ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटाए जाने एवं पात्र लोगों को खाद्य सामग्री नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया। सचिव सरदारसिंह ने समझाइश कर मामला शांत किया। वहीं ग्राम पंचायत बसवा में सरपंच घनश्याम महावर की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित हुई। इसमें सचिव हनुमानसिंह गुर्जर ने कार्य योजना को पढ़ कर सुना कर अनुमोदन कराया।

ग्राम सभा में लोगों ने रसद सामग्री नहीं मिलने पर रोष जताया। वहीं लोगों ने स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिए जाने एवं कस्बे में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग की। इसी प्रकार ग्राम पंचायत ऊनबड़ा गांव में भी सरपंच मलखान सैनी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। ग्राम सभा में पेंशनधारियों का सत्यापन, भामाशाह कार्डो में आ रही त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में पर्यवेक्षक पंचायत प्रसार अधिकारी पप्पूलाल मीना, प्रधानाचार्य गंगाबिशन गुर्जर, वार्ड पंच विश्राम गुर्जर, छोटेलाल, कजोड़मल एवं रामेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे। उपखण्ड अधिकारी हिम्मतसिंह ने बताया कि 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं सचिवों की मौजूदगी में ग्राम सभा हुई।

इनमें सहायक निदेशक के.एल.गुर्जर, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. संगीता नागरवाल, एएसओ मुकेश जोशी के दल ने ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया।

महुवा. ठेकडा ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजना विभाग के सहायक निदेशक व जिला भामाशाह अधिकारी ने ग्रामसभा में भामाशाह योजना की जानकारी दी। आयोजना विभाग के सहायक निदेशक सुरेश शर्मा एवं जिला भामाशाह अधिकारी के एल गुर्जर व सांयखिकी अधिकारी बी.एल मीना के द्वारा ग्राम सभा में भामाशाह प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गय। सरपंच बतासी देवी, राजेश, हंसराज मीणा, विकास कुमार मौजूद थे ।

पेड़ों की कटाई तो लगेगा जुर्माना

गढोरा(बहरावण्डा) . कस्बें सहित आसपास की ग्राम पंचायतों में सोमवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। कालाखो-अम्बाड़ी के अटल सेवा केन्द्र में सरपंच राधा मीणा की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा में ग्रामीणों ने वन क्षेत्र में हो रही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने की मांग की।

इस पर सरपंच ने कहा कि वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई करने वाले लोगो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर जुर्माना किया जाएगा।ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का अनुमोदन किया गया।

इसी प्रकार फर्राशपुरा में सरपंच जयमाला मीणा की अध्यक्षता में, बहरावण्डा में सरपंच मुकेश नायक की अध्यक्षता में, टोरड़ा में सरपंच धाराङ्क्षसह गुर्जर की अध्यक्षता में सभा हुई।