सोशल मीडिया पर एक युवक का कार की छत पर चढ़कर अर्द्धनग्न होकर पुलिस के सामने नृत्य करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर लोग पुलिस की खिंचाई करते हुए कमेंट भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार शहर के गिरिराजधरण मंदिर के समीप नेशनल हाइवे की सर्विस लेन पर कुछ युवक डीजे चलाकर झूम रहे हैं। ये युवक कुछ नेताओं के पक्ष में नारे लगा रहे हैं तो बीच-बीच में अपशब्द भी सुनाई दे रहे हैं।
इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी वहां पहुंचती है। फिर भी युवकों पर कोई असर नहीं होता है, उल्टे एक युवक तो कार की छत पर चढकऱ अर्द्धनग्न होकर नृत्य करने लगता है। बाद में एक युवक ने कार को साइड किया तो पुलिस की गाड़ी बिना कोई एक्शन लिए चले गई। इस मामले में सदर थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि वीडियो की जांच कर युवकों की पहचान की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।