17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

भयमुक्त होकर करें मतदान, निकाला फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क

Google source verification

दौसा. विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ पुलिस प्रशासन भी सतर्क होने लगा है। अधिकारी भी जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए लवाण उपखंड के गांवों व बड़े कस्बों में पुलिस व जवानों के साथ भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

जिला कलक्टर कमर उल जमाल चौधरी व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने नगर पालिका सहित थाना क्षेत्र में दर्जनों जगह फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने कहा की लोकतंत्र के उत्सव में मतदान सभी को करना जरूरी है। एसपी ने कहा की मतदान करने से कोई रास्ते में रोकता है। स्वयं की इच्छा से मतदान नहीं करने देता है या धमकी देता है तो पुलिस को उसका नाम बताएं। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि मत स्वयं का होता है, वह किसी भी प्रत्याशी को दे सकता है, लेकिन सभी भाईचारा बनाए रखें। फ्लैग मार्च 250 जवानों व पुलिस कर्मियों ने निकाला। इस दौराना मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। फ्लैग मार्च से पहले लवाण में बाजार व बस स्टैंड से अतिक्रमण हटवाया।