दौसा. लालसोट बायपास पुलिया के घुमाव पर मंगलवार रात एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार तीन जने सुरक्षित बच गए। हादसे से वाहन में भरे अमरूद सड़क पर फैल गए, जिन्हें लोग भर ले गए। ऐसे में चालक को वाहन व माल का दोहरा नुकसान झेलना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सवाईमाधोपुर से अमरूद लेकर पिकअप गुजर रही थी। पुलिया के खतरनाक घुमाव पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क पर फैले अमरुदों को लोग भर ले गया। वहां से गुजरने वाले वाहन चालक रोककर अमरूद भरते नजर आए। कई लोग बाइक सहित अन्य वाहन लेकर अमरूद लेने आ पहुंचे। गौरतलब है कि लालसोट बायपास पुलिया पर तकनीकी खामी के चलते आए दिन दुर्घटना हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है।