
दौसा जिले के 20 बांधों में पहुंचा पानी
दौसा. जिले में रविवार रात एवं सोमवार तडक़े अधिकांश स्थानों पर जमकर बारिश हुई। सोमवार सुबह 8 बजे तक पिछले 12 घंटे में राहुवास में 80, लवाण में 56 एमएम, नांगलराजवतान में 42, रेडिया में 41, सैंथल सागर 25 एमएम एवं बसवा में 22 एवं दौसा व महुवा में 15-15 एमएम बारिश दर्ज की गई। मोरेल बांध का जल स्तर 22 फीट पहुंच गया। जिले के 39 बांधों में से 20 बांधों में पानी की आवक हो चुकी है।
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता एचएल मीना ने बताया कि बांदीकुई में 11, सिकराय में 2, महुवा में 13, मोरेल में 6, लालसोट 8, दौसा व महुवा में 15-15, रामगढपचवारा में 15 एमएम बारिश हो गई। नांगलराजावतान में भारी बारिश से दो एनिकट टूट गए हैं। बारिश से किसान खरीफ फसलों में यूरिया दे रहे हैं। वहीं बांधों व तलाइयों का जलस्तर बढ़ रहा है। जिले में 24 जुलाई से बरसात का दौर निरंतर जारी है।
इन बांधों में आ चुका है पानी
जिले के सबसे बड़े मोरेल बांध में 22 व सैंथल सागर बांध में 16 फीट 9 इंच, सिण्डोली 6.6 फीट, झिलमिली 4.2 फीट, गेटोलाव 3.2 फीट, चांदराना 9.6 फीट, सिंथोली 3.6 फीट, माधोसागर 5.6 फीट व रेडिया में 3.7 फीट पानी की आवक हो चुकी है। इसी प्रकार पंचायत प्रशासन के अधीन वाले बांध हरिपुरा 3 फीट, भांकरी 4 फीट 6 इंच फीट, रामपुरा 6 फीट, महेश्वरा 2 फीट, नामोलाव 5 फीट, सूरजपुरा 2 फीट, विजयसागर 5 इंच , उपरेड़ा 1.6 फीट, धपावन 2 फीट, समसपुर 2 फीट पानी की आवक हो चुकी है।
लालसोट. जयपुर क्षेत्र में बारिश का दौरा हल्का पडऩे के साथ अब मोरेल बांध में भी पानी की आवक की रफ्तार धीमी पडऩे लगी है। सोमवार तक बीते चौबीस घंटों में मोरेल बांध का जलस्तर करीब दो फीट बढकऱ साढ़े बाइस फीट पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता एमएल मीना ने बताया कि मोरेल नदी का बहाव भी अब कुछ ही क्षेत्र में मात्र दो फीट रह गया है। इससे बांध में पानी की आवक कम हो रही है। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र बिजावत ने मोरेल बांध पहुंचकर पाल का बारीकी से निरीक्षण किया और कर्मचारियों को बारिश के दौरान बांध पर सजग रहने के निर्देश दिए।सहायक अभियंता एम.एल. मीना, कनिष्ठ अभियंता विजेन्द्र सैनी व सपना जोरवाल आदि मौजूद थे।(नि.प्र.)
अब तक जिले में तुलनात्मक बारिश
रेनगेज 2018 2019(एमएम)
रेडिया 216 398
बांदीकुई 432 237
सिकराय 320 285
महुवा 442 274
मोरेल 208 362
राहुवास 173 365
लालसोट 189 418
सैंथल 242 315
बसवा 231 217
दौसा - 372
तहसील के गेज
दौसा 231 418
महुवा 472 340
लालसोट 162 292
सिकराय 335 296
रामगढ़पचवारा237 340
लवाण 164 312
नांगलराजावतान240 277
औसत बारिश 259.69 324.65
Published on:
30 Jul 2019 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
