22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े चार सौ महिला जवानों को मिलेगा प्रशिक्षण

women soldiers will get training: रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र में तैयारी शुरू

2 min read
Google source verification
rpf training center bandikui

साढ़े चार सौ महिला जवानों को मिलेगा प्रशिक्षण

बांदीकुई. उत्तर-पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र में सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में करीब साढ़े चार सौ महिला जवानों का बैच प्रशिक्षण लेने के लिए आने की कवायद चल रही है। इसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि अभी तक बैच कब आएगा तिथि का निर्धारण नहीं हो सका है।

women soldiers will get training


जानकारी के अनुसार जोन में यही एक मात्र रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र है। जो कि वर्ष 2005 में शुरू हुआ था। यहां फ्रेशर एवं रिफ्रेशरों को प्रशिक्षण दिया जाता है, लेकिन महिला जवानों का इतना बडा बैच पहली बार आ रहा है। इसमे अलग-अलग राÓयों की महिला जवान आएंगी। इसके लिए 40 शौचालय एवं स्नानघरों का निर्माण कराया जा चुका है। वहीं रहने के लिए 6 बैरिक हैं और वाटर प्रुफ तम्बू भी लगाए जाएंगे। इसके लिए फर्श का निर्माण कार्य किया जा चुका है। सुरक्षा दीवार एवं टीनशैड़ का भी निर्माण हो चुका है।

बताया जा रहा है कि इन महिला जवानों को इण्डोर व आउटडोर से जुड़ी गतिविधियों से जुड़ा 9 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें आईटी, पीटी, सैल्यूट, मार्चिंग एवं हथियार चलाने से जुड़ा प्रशिक्षण मिलेगा। इसके अलावा कक्षाएं भी लगेंगी। इनमें कानून से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए बाहर से दक्ष प्रशिक्षक लगाए जाएगे। हालांकि अभी तक रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र इस प्रकार के महिला जवानों का बैच आने के बारे में अनभिज्ञता जता रहा है।
women soldiers will get training

पानी निकास की समस्या से मिलेगी निजात


बांदीकुई. शहर में बारिश के होते ही शहर के प्रमुख मार्ग पानी से लबालब भर जाते थे। ऐसे में अब पालिका की ओर से अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर नाले एवं नालियों की सफाई की जा रही है। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि चार जोनों में अलग अलग दल गठित कर नाले एवं नालियों की सफाई की जा रही है। गुरुवार को बडिय़ाल रोड स्थित वार्ड 21 में नालों की सफाई की गई। सिकंदरा रोड एवं बसवा रोड पर भी नालों की सफाई कर कचरे का उठाव करवा दिया गया है। जमादार कालू हरियाणा ने बताया कि सफाई अभियान की प्रभावी मॉनीटरिंग की जा रही है। इसमें सफाईकर्मी पोशाक में मास्क बांधकर सफाई व्यवस्था में जुटे हुए हैं। नालों से बाहर निकलने वाले कचरे का भी नियत समय पर उठाव किया जा रहा है।(ए.सं)