29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्वेस्टर्स समिट : कुमाऊं में 800 करोड़ से स्मार्ट बिजली मीटर लगाएगा अडानी समूह, अन्य निवेशकों ने ये किए एलान

उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन जहां एक ओर पीएम मोदी ने देश के धन्ना सेठों को बड़े संदेश दिए। वहीं दूसरी ओर अडानी, जिंदल समेत बड़े निवेशकों ने राज्य के लिए तमाम बड़े एलान किए।

less than 1 minute read
Google source verification
pm_and_adani.jpg

उत्तराखंड में निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते पीएम मोदी और अडानी ग्रुप के निदेशक

देहरादून में शुक्रवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हुआ है। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। कार्यक्रम में देश-दुनियां के तमाम जाने-माने उद्योगपतियों ने हिस्सा लेकर राज्य में निवेश का एलान किया। समिट में पहुंचे अडानी ग्रुप ने उत्तराखंड में बड़े निवेश का एलान किया। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू के एमडी सज्जन जिंदल, बाबा रामदेव और आईटीसी के एमडी ने भी बड़े एलान किए हैं।

उत्तराखंड लैंड ऑफ गॉड : अडानी ग्रुप

समिट में पहुंचे अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने आमंत्रित करने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि लैंड ऑफ गॉड है। कहा कि राज्य में निवेश को लेकर पिछले पांच साल से यहां अप्रत्याशित बदलाव हुए हैं। बताया कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन और सीमेंट फैक्ट्री के क्षेत्र में हमारी उत्तराखंड में मौजूदगी है।

अडानी ग्रुप ने ये किए एलान
अम्बुजा सीमेंट के रुड़की प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए 300 करोड़ देंगे।
कुमाऊं में 800 करोड़ से स्मार्ट बिजली मीटर लगाएंगे।
पंतनगर में 1000 एकड़ भूमि पर एयरोसिटी बनाएंगे।
ऋषिकेश-देहरादून के बीच 1400 करोड़ ग्राइंडिंग यूनिट पर खर्च करेंगे।
200 स्टेट की बसें सीएनजी से चलाएंगे।

जिंदल ग्रुप के एलान

उत्तराखंड में पांच या छह साल में 1500-1500 मेगावाट के दो पंप स्टोरेज प्लांट लगाएंगे। 15 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश करेंगे।
केदारनाथ में प्लास्टिक वेस्ट के लिए, प्लास्टिक बोतल वेंडिंग मशीन देंगे, वेस्ट लाने वाले को 10 रुपये मिलेंगे।
केदारनाथ में इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लगाएंगे।

अन्य निवेशकों के एलान
बाबा रामदेव ने उत्तराखंड में 10 हजार करोड़ का निवेश करने और 10 हजार लोगों को रोजगार देने का एलान किया। आईटीसी के एमडी संजीव पुरी ने हरिद्वार में मैनुफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स, चार होटल बनाने का एलान किया। साथ ही फूड प्रोडक्ट के विस्तार का एलान किया।