
बागेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास को जीत मिली है।
Bageshwar By- Election Result: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउंटिंग सुबह से जारी है। जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर सीट शामिल हैं। सबसे अधिक किसी सीट पर नजर है तो वह है यूपी की घोसी सीट और झारखंड की डुमरी सीट, जहां INDIA गठबंधन एकजुट दिखा है।
घोसी सीट पर सपा लगातार बढ़त बनाए हुए है। वहीं, उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मे बाजी मार ली है। बीजेपी की पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 वोटों से हराया है। कुमाऊं मंडल की इस सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को हुए थे, जिसमें 55.44 फीसदी मतदान हुआ था। दो दशकों से इस विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है।
5 प्रत्याशी मैदान में ठोंक रहे थे ताल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री रहे बीजेपी के विधायक चंदन राम दास का निधन हो जाने के कारण इस सीट खाली हो गई। इसके बाद यहां पर उपचुनाव कराया गया। उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में उतरे। भाजपा और कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे। हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्ता पार्टी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच था।
दल- बदलू को टिकट देना कांग्रेस को पड़ा भारी
बीजेपी ने चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया। 2022 विधानसभा चुनाव में बंसत कुमार ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़े थे। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उपचुनाव से ऐन पहले बसंत कुमार आप का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए और कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
2024 से पहले बीजेपी को मिली राहत
बागेश्वर उपचुनाव में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई। पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटों से आगे चल रहे थे, जिसके बाद दूसरे राउंड में पार्वती देवी बसंत कुमार से आगे निकल गई। वहीं तीसरे राउंड में बीजेपी, कांग्रेस प्रत्याशी से एक वोट आगे थी। इसके बाद पार्वती दास ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और धीरे-धीरे निर्णायक बढ़त बना ली और चुनाव जीत लिया। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्वती देवी की जीत बीजेपी को राहत देने वाली है।
Published on:
08 Sept 2023 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
