22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश व बर्फबारी के आसार, चारधाम यात्रियों से भी सतर्क रहने की अपील

उत्तराखंड में अब ठंड लोगों को कंपकपाने के लिए तैयार है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
snowfall.jpg

उत्तराखंड में बर्फबारी का फाइल फोटो

उत्तराखंड में खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। लोग दिन में धूप सेंकने के लिए छतों और पार्कों में पहुंच रहे हैं। लोगों ने गर्म जैकेट और स्वेटर पहननी शुरू कर दी है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने 15 अक्तूबर की शाम से राज्य में मौसम बदलने और बारिश—बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 15 अक्तूबर की शाम से अगले तीन दिन राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह से मौसम सामान्य रहेगा। लेकिन राज्य में तापमान में एक से दो डिग्री तक कमी आ सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक राज्य में 15, 16 और 17 अक्तूबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके कारण इन तीन दिनों में राज्य में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। बताया कि बारिश और बर्फबारी के बाद राज्य में तापमान में दो डिग्री तक की कमी आ सकी है।

चारधाम यात्री रहें सतर्क
विक्रम सिंह ने वीडियो जारी कर बताया कि चारधाम क्षेत्र करीब 35 सौ मीटर ऊंचाई पर स्थित हैं। अगले तीन दिन इन क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। लिहाजा उन्होंने चारधाम यात्रियों से एहतियात बरतने की भी अपील की है।