30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश डालेगी नए साल के रंग में भंग : 30-31 दिसंबर को बरसेंगे मे मेघ, 27 तक भीषण ठंड का ऑरेंज अलर्ट

Weather Prediction: नए साल के जश्न में बारिश खलल डाल सकती है। आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में 30 दिसंबर से मौसम करवट ले सकता है। आईएमडी ने 30 और 31 दिसंबर को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही आज से अगले तीन दिन तक घने से घने कोहरे और भीषण शीत दिवस का ऑरेज अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
The IMD has issued a forecast for rain and snowfall in Uttarakhand around the end of the year and New Year 2026

उत्तराखंड में नववर्ष के जश्न के मौके पर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं

Weather Prediction:नए  साल के जश्न से पहले मौसम उग्र रूप दिखा सकता है। पिछले तीन-चार दिन से ठंड कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में  अत्यंत घना कोहरा लोगों के लिए आफत बना हुआ है। लगातार शीत दिवस की स्थिति चल रही है। राज्य के मैदानी इलाकों में दिन में भी धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं। इधर, राज्य के पर्वतीय इलाके भी भीषण ठंड की चपेट में हैं।ऊंचाई वाले इलाकों में नाले और झरने भी जम चुके हैं। अन्य पर्वतीय इलाकों में सुबह पड़ रहा पाला दुश्वारियां बढ़ा रहा है। लोग अलाव तापकर ठंड से राहत पाने में जुटे हुए हैं। सुबह और शाम के वक्त ठंड मानों हड्डियां गलाने को बेताब नजर आ रही है। हालांकि पहाड़ में दिन के वक्त धूप कुछ हद तक राहत जरूर दे रही है। इसी बीच आज आईएमडी ने ताजा रिपोर्ट जारी कर आने वाले दिनों में मौसम के करवट लेने का संकेत दिया है। आईएमडी के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में इन दो दिन बर्फबारी की भी संभावना है। ऐसे हालात में नववर्ष के जश्न में बारिश और भीषण ठंड का खलल पड़ने की संभावना है।

भीषण ठंड का ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने आज से 29 दिसंबर तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में घने कोहरे और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज यूएस नगर, चम्पावत और नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में भीषण शीत दिवस की संभावना बन रही है। उक्त जिलों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। आज हरिद्वार, यूएस नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी है।

ये भी पढ़ें-2026 का अवकाश कैलेंडर जारी : जानें नए साल में कुल कितनी सरकारी छुट्टियां, किस पर्व की छुट्टी कब

मिल सकता है बर्फबारी का तोहफा

आईएमडी के मुताबिक 26-27 दिसंबर को हरिद्वार, यूएस नगर, नैनीताल, चम्पावत, देहरादून और पौड़ी जिले के मैदानी इलाकों में भीषण शीत  दिवस की संभावना बन रही है। इन दो दिनों के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों के दौरान घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इसके अलावा आईएमडी ने 28 और 29 दिसंबर के लिए मैदानी जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे साफ है कि थर्टी फर्स्ट और नववर्ष पर उत्तराखंड भीषण ठंड की चपेट में होगा। देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को यहां बर्फबारी का भी तोहफा मिल सकता है।