
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए तीन जिलों में पंजीकरण काउंटर खुलेंगे
Chardham yatra 2025:चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे।उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को होना है। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। वहीं, दो मई को बाबा केदारनाथ जबकि चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इसी के साथ ही चारधाम की पूर्ण यात्रा शुरू हो जाएगी। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था 20 मार्च से शुरू हो गई थी। एक माह के भीतर 30 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण भी होने हैं। व्यापारी लंबे समय से विभिन्न पड़ावों पर पंजीकरण काउंटर खोलने की मांग कर रहे थे। सोमवार को देहरादून गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने कैंप कार्यालय में तीनों जिलों के होटल कारोबारियों के साथ बैठक की। तय हुआ कि चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में छह स्थानों पर यात्रा पंजीकरण काउंटर खुलेंगे।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। गढ़वाल कमिश्नर पांडेय ने बदरीनाथ धाम के लिए गौचर, गंगोत्री धाम के लिए हीना और उत्तरकाशी में, यमुनोत्री धाम के लिए दोबाटा और डामटा, केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में पंजीकरण काउंटर खोलने की सहमति दी।कमिश्नर ने होटल कारोबारियों से चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन में प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुखद बनाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।
Updated on:
22 Apr 2025 09:59 am
Published on:
22 Apr 2025 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
