29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ चढ़ा बाघ: बिनसर में डीएफओ की गाड़ी के सामने आ गया टाइगर, देखें वीडियो

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बाघ (Tiger) पहुंचने लगे हैं। अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम स्थित शौकियाथल के बाद अब बिनसर के जंगल में भी बाघ देखा गया है। इस बार डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने खुद अपने कैमरे में बाघ की मूवमेंट कैद की है।

less than 1 minute read
Google source verification
tiger_in_jageshwar.jpg

कुछ दिन पूर्व शौकियाथल में दिखा ये बाघ बिनसर में डीएफओ के कैमरे में कैद हुआ

तीन-चार दिन पूर्व शौकियाथल के पास निर्माणाधीन थिकलना-त्रिनैली सड़क पर बाघ की मूवमेंट कैद होने से हड़कंप मच गया था। दरअसल, पनुवानौला के क्वेटी गांव निवासी युवक किसी काम से वाहन पर सवार होकर थिकलना गांव जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में टाइगर को अपने कैमरे में कैद किया था। पहाड़ में पहली बार टाइगर दिखने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया था। कुछ लोग वायरल वीडियो को अफवाह भी बता रहे थे। इधर, अब अल्मोड़ा के बिनसर में टाइगर डीएफओ के वाहन के सामने से होकर गुजरा है। इससे पुष्टि हो गई है कि शौकियाथल से वायरल बाघ की वीडियो सही थी।

रात में कैमरे में कैद हुआ टाइगर
शौकियाथल में दिखे बाघ के पद चिहृन खोजने के लिए विभाग की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है। बावजूद अब तक उन्हें पद चिहृन नहीं मिल पाए हैं। क्योंकि उस निर्माधीन सड़क पर वाहनों और लोगों का आवागमन होता रहता है। इससे बाघ के पद चिहृन मिट गए होंगे। इधर, अब डीएफओ ने रात में बिनसर में टाइगर को अपने कैमरे में कैद कर लिया है।

लौटने लगा कॉर्बेट की ओर
अधिकारियों का कहना है कि ये शौकियाथल में दिखा बाघ ही हो सकता है। संभवत: अत्यधिक ठंड के कारण बाघ अब कॉर्बेट पार्क की ओर लौटने लगा होगा।

12 टैप कैमरे लगाए
डीएफओ के कैमरे में टाइगर कैद होने के बाद शौकियाथल से वायरल वीडियो की पुष्टि हो गई है। डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग ने बाघ की मूवमेंट जानने के लिए संभावित स्थानों पर 12 ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं।

कार्बेट से ही आया बाघ
अधिकारियों के मुताबिक अल्मोड़ा में करीब छह हजार फिट उचाई पर स्थित शौकियाथल और बिनसर में पहली बार टाइगर की मूवमेंट देखी गई है। अधिकारियों का मानना है कि ये टाइगर कॉर्बेट पार्क से यहां पहुंचा होगा।