
कुछ दिन पूर्व शौकियाथल में दिखा ये बाघ बिनसर में डीएफओ के कैमरे में कैद हुआ
तीन-चार दिन पूर्व शौकियाथल के पास निर्माणाधीन थिकलना-त्रिनैली सड़क पर बाघ की मूवमेंट कैद होने से हड़कंप मच गया था। दरअसल, पनुवानौला के क्वेटी गांव निवासी युवक किसी काम से वाहन पर सवार होकर थिकलना गांव जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में टाइगर को अपने कैमरे में कैद किया था। पहाड़ में पहली बार टाइगर दिखने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया था। कुछ लोग वायरल वीडियो को अफवाह भी बता रहे थे। इधर, अब अल्मोड़ा के बिनसर में टाइगर डीएफओ के वाहन के सामने से होकर गुजरा है। इससे पुष्टि हो गई है कि शौकियाथल से वायरल बाघ की वीडियो सही थी।
रात में कैमरे में कैद हुआ टाइगर
शौकियाथल में दिखे बाघ के पद चिहृन खोजने के लिए विभाग की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है। बावजूद अब तक उन्हें पद चिहृन नहीं मिल पाए हैं। क्योंकि उस निर्माधीन सड़क पर वाहनों और लोगों का आवागमन होता रहता है। इससे बाघ के पद चिहृन मिट गए होंगे। इधर, अब डीएफओ ने रात में बिनसर में टाइगर को अपने कैमरे में कैद कर लिया है।
लौटने लगा कॉर्बेट की ओर
अधिकारियों का कहना है कि ये शौकियाथल में दिखा बाघ ही हो सकता है। संभवत: अत्यधिक ठंड के कारण बाघ अब कॉर्बेट पार्क की ओर लौटने लगा होगा।
12 टैप कैमरे लगाए
डीएफओ के कैमरे में टाइगर कैद होने के बाद शौकियाथल से वायरल वीडियो की पुष्टि हो गई है। डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग ने बाघ की मूवमेंट जानने के लिए संभावित स्थानों पर 12 ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं।
कार्बेट से ही आया बाघ
अधिकारियों के मुताबिक अल्मोड़ा में करीब छह हजार फिट उचाई पर स्थित शौकियाथल और बिनसर में पहली बार टाइगर की मूवमेंट देखी गई है। अधिकारियों का मानना है कि ये टाइगर कॉर्बेट पार्क से यहां पहुंचा होगा।
Updated on:
14 Dec 2023 04:13 pm
Published on:
14 Dec 2023 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
