22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉर्बेट में उफनाए नाले, पर्यटकों की 20 जिप्सियां फंसी

कॉर्बेट पार्क में उफनाए नालों के कारण ढिकाला से लौट रही 20 जिप्सियां फंस गईं। अधिकारियों की तत्परता से सभी पर्यटक सुरक्षित निकाले गए। उधर, हल्द्वानी में बारिश से एक डिग्री पारागिर गया। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
carbet park

AI से बनाई बई प्रतीकात्म तस्वीर।

कॉर्बेट में रात्रि विश्राम बंद होने के बाद लौट रहे पर्यटकों की 20 जिप्सियां पार्क के अंदर नाले उफान पर आने से रास्ते में फंस गईं। इसकी बात की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारी स्वयं मौके की ओर रवाना हुए। करीब दो घंटे तक फंस रहे पर्यटकों को सुरक्षित निकालकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

पानी कम होने पर पर्यटकों को सुरक्षित निकाला

रविवार को यानी 15 जून को कॉर्बेट के ढिकाला समेत सभी जोनों में रात्रि विश्राम की व्यवस्थाएं बंद कर दी जाती हैं। पार्क के वार्डन अमित कुमार ग्वासीकोटी ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए पार्क निदेशक डॉ. साकेत बडोला और वे खुद ढिकाला जोन गए। बताया कि तेज बारिश की वजह से ढिकाला के नाले उफान पर आ गए। बताया कि पर्यटकों को उफनाते नालों पर नहीं जाने की अपील की गई। पानी कम होने पर सुरक्षित पर्यटकों को निकाला गया।

हल्द्वानी में बारिश से एक डिग्री पारा

हल्द्वानी। शहर में रविवार सुबह हुई बारिश से तापमान में शनिवार के मुकाबले करीब एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने सोमवार से बारिश तेज होने का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मुक्तेश्वर में अधिकतम 21 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा। देहरादून मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने सोमवार से बारिश होने की संभावना जताई है।

बड़ी खबरें

View All

देहरादून

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग